TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

iPhone 16 Series Review: तगड़े फीचर्स, शानदार कैमरा, जानें iphone 16 Series का पूरा Review

iPhone 16 Series Review: एप्पल ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 20 Sept 2024 11:57 AM IST
iPhone 16 Price, iphone 16 pro price, iphone 16 pro Max price, iphone 16 pus price, Tech News, Technology
X

iPhone 16 Price, iphone 16 pro price, iphone 16 pro Max price, iphone 16 pus price, Tech News, Technology

iPhone 16 Series Review: एप्पल ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने iphone 16, iphone 16 Pro, iphone 16 Max, iphone 16 Plus को लॉन्च किया है। ऐसे में आइए जानते हैं Iphone 16 Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Iphone 16 Series Features, Price And Review) के बारे में विस्तार से:

Iphone 16 Pro Max का पूरा Review

iPhone 16 Pro Max के फीचर्स की बात करें तो इस फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। Apple ने दावा किया है कि, iPhone 16 Pro Max में बेस्ट बैटरी लाइफ मिलती है। इस बार कंपनी द्वारा इस फोन में बड़ी स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है, जो बीते साल लॉन्च किए गए iPhone 15 Pro सीरीज की तुलना में बड़ी है। iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपए तय की गई है। iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपए है। ये कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं iPhone 16 Pro Max में 6.9 Inch का डिस्प्ले दिया गया है। Chipset के लिए इस फोन में A18 Pro मिलता है। Rear cameras के लिए इस फोन में 48MP wide, 48MP ultra-wide, 12MP telephoto with 5x optical zoom मिलता है। Front camera के लिए इस फोन में 12MP मिलता है। RAM के तौर पर 8GB मिलता है। Storage के लिए इस फोन में 256GB, 512GB, 1TB मिलता है। Battery की बात करें तो ये फोन 33 hours के video playback के साथ आता है।

iPhone 16 Pro का पूरा Review

iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपए तय की गई है। ये फोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस कीमत में 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। iPhone 16 Pro में 6.3 Inch का डिस्प्ले मिलता है। Display के लिए इस फोन में 6.3-inch OLED मिलता है। Refresh rate के तौर पर ये फोन Adaptive 1-120Hz तक मिलता है। Chipset के लिए इस फोन में A18 Pro मिलता है। Rear cameras की बात करें तो इसमें 48MP wide, 48MP ultra-wide, 12MP telephoto with 5x optical zoom के अलावा इस फोन के Front camera में 12MP मिलता है। RAM की बात करें तो ये फोन 8GB के अलावा Storage के लिए इस फोन में 128GB, 256GB, 512GB, 1TB, 2TB मिलता है। Battery की बात करें तो ये फोन 27 hours के video playback के साथ आता है।


Iphone 16 Plus का पूरा Review

Iphone 16 Plus के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.7-inch OLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Chipset के लिए इस फोन में A18 मिलता है। Rear cameras की बात करें तो इस फोन में 48MP wide, 12MP ultra-wide के अलावा इसका Front camera 12MP का है। RAM के लिए इस फोन में 8GB मिलता है। ये फोन 128GB, 256GB, 512GB के स्टोरेज के साथ आता है। Battery की बात करें तो ये फोन 27 hrs तक का video playback देता है।

Iphone 16 का पूरा Review

Iphone 16 में Display के लिए 6.1-inch OLED मिलता है। Chipset के लिए इसमें A18 मिलता है। Rear cameras की बात करें तो ये फोन 48MP wide, 12MP ultra-wide मिलता है। इस फोन में Front camera के लिए 12MP मिलता है। RAM के लिए इस फोन में 8GB मिलता है। Storage की बात करें तो ये फोन 128GB, 256GB, 512GB के साथ आता है। Battery की बात करें तो ये फोन 22 hours के video playback के साथ आता है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story