×

iPhone 16 vs Samsung Galaxy S25: कैमरा फीचर्स के मामले में बेहतर कौन

iPhone 16 vs Samsung Galaxy S25: हाल ही में कंपनी ने Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया है, जो कैमरा फीचर्स मामले में iphone को टक्कर दे रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 24 Jan 2025 12:45 PM IST (Updated on: 24 Jan 2025 12:45 PM IST)
iPhone 16 vs Samsung Galaxy S25: कैमरा फीचर्स के मामले में बेहतर कौन
X

iPhone 16 vs Samsung Galaxy S25 (Credit:Social Media)

iPhone 16 vs Samsung Galaxy S25: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। कंपनी बहुत m सारे तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारती है। हाल ही में कंपनी ने Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया है, जो कैमरा फीचर्स मामले में iphone को टक्कर दे रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 में से कैमरा फीचर्स के मामले में बेहतर कौन:

iPhone 16 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (iPhone 16 Features, Specifications, Price And Review):

Display: iphone 16 में 6.1 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर ओलेड डिस्प्ले के साथ साथ 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट, डायनामिक आईलैंड फीचर, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी 68 रेटिंग फीचर मिलता है।

Chipset: Iphone 16 में बेहतरीन A18 बायोनिक चिपसेट मिल जाता है।

Camera: Iphone 16 फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। iPhone 16 फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिल जाता है।

Color Variant: iphone 16 ब्लैक, पिंक, व्हाइट, टील, अल्ट्रामरीन कलर में लॉन्च हुआ है।

Storage Variant: iphone 16 में 128GB, 256GB, 512GB मिलता है।

Battery And Charging: iphone 16 फोन में 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलता है, 30W चार्जर से 30 मिनट में 30% फीचर के साथ आता है।


Samsung Galaxy S25 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (iPhone 16 Features, Specifications, Price And Review):

Display: Samsung Galaxy S25 में राउंड कॉर्नर के साथ नया टाइटेनियम डिजाइन मिलता है। इस फोन में 6.2-इंच का QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन सुपर स्मूथ 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, विजन बूस्टर और अडैप्टिव कलर टोन के साथ आता है।

Processor: Samsung Galaxy S25 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट मिलता है।

Storage: Samsung Galaxy S25 फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन- 12GB + 128GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB में पेश किया गया है।

OS: Samsung Galaxy S25 फोन Android 15 बेस्ट One UI 7 पर रन करता है।

Camera: Samsung Galaxy S25 में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 50MP का मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। इस फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Battery And Charging: Samsung Galaxy S25 फोन में 4000mAh की बैटरी के साथ 25W अडैप्टर और 3A USB-C केबल मिलता है। ये फोन लगभग 30 मिनट में 50% तक चार्ज होता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story