TRENDING TAGS :
iphone 16e: तगड़े फीचर्स से लैस ये धांसू iphone हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत, Review
iphone 16e Price Features: Apple ने अपने सबसे किफायती मॉडल iPhone 16e को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
Iphone 16e (Credit: Social Media)
iphone 16e Price Features: Apple ने अपने सबसे किफायती मॉडल iPhone 16e को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये iPhone 16 सीरीज का ही हिस्सा है और इसे और भी ज्यादा लेटेस्ट फीचर्स के साथ लाया गया है। इस डिवाइस में 48MP का रियर कैमरा के साथ वायरलेस चार्जिंग, और A18 चिपसेट जैसी तकनीक दी गई है।
कंपनी ने iphone 16e फोन को तीन स्टोरेज विकल्पों में 128GB, 256GB, और 512GB पेश किया है। ये स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो क्लासिक कलर ऑप्शन में आता है। जिसकी प्री-ऑर्डर जो है 21 फरवरी से शुरू होगी और बिक्री 28 फरवरी से शुरू होगी। इस फोन के सभी फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 16e के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
iphone 16e के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (iphone 16e Feature, Specifications, Price And Review):
Price: iphone 16e की कीमत (iphone 16e Price in India) की बात करें तो इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपए है। इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपए है और इसके 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,900 रुपए है।
Display: iphone 16e में 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED स्क्रीन मिलती है। ये फोन 60Hz रिफ्रेश रेट और 800nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Ceramic Shield Material दिया गया है। ये फोन Apple ने Dynamic Island की बजाय नॉच डिजाइन किया है।
Camera: iphone 16e फोन में (iphone 16e Camera) रियर कैमरा 48MP का है। इस फोन में कोई सेकेंडरी कैमरा नहीं है, यानी ये फोन सिंगल कैमरा सेटअप के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 12MP TrueDepth सेंसर का है।
Specs: iPhone 16e में Apple Intelligence का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में इमेज जेनरेशन और क्लीनअप टूल जैसी AI-आधारित सुविधाएं मिलती हैं।