TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लॉन्च से पहले iPhone 17 का फीचर लीक, जानें क्या होगा Specification

Iphone 17 Feature: आईफोन का अपकमिंग मॉडल iphone 17 का फीचर लॉन्च से पहले ही लीक हो चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, आईफोन 17 में यूजर्स को कुछ खास फीचर मिलने वाला है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 April 2024 12:07 PM IST
लॉन्च से पहले iPhone 17 का फीचर लीक, जानें क्या होगा Specification
X

Iphone 17 Feature: अगर आप आईफोन के अपकमिंग मॉडल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईफोन का अपकमिंग मॉडल iphone 17 का फीचर लॉन्च से पहले ही लीक हो गया है। जिसको देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि, आईफोन 17 में यूजर्स को कुछ खास फीचर मिलने वाला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं आईफोन 17 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में:

आईफोन 17 में मिलेगा ये खास फीचर (iPhone 17 New Features):

दरअसल आईफोन 17 का फीचर लॉन्च से पहले ही लीक हो गया है। ये फोन साल 2025 में लॉन्च हो सकता है। लेकिन इससे पहले ही डिटेल लीक हो गई है। बता दें लीक के मुताबिक, आईफोन 17 में सैमसंग Galaxy S24 Ultra जैसा डिस्प्ले मिल सकता है।

कुछ टेक रिपोर्ट की मानें तो, आईफोन 17 “सुपर हार्ड एंटी रिफ्लेक्टिव लेयर” के साथ लॉन्च हो सकता है, जो मौजूदा मॉडल यानी आईफोन 15 के Ceramic Shield की तुलना में काफी ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट होने वाला है। दरअसल एप्पल ने जापान से नए कोटिंग उपकरण भी खरीदे हैं, जो चाइनीज सप्लाई Chain में इंटीग्रेटेड किए गए हैं। इनका इस्तेमाल कंपनी अपने अपकमिंग आईफोन में करेगी।

आईफोन 17 में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा जैसा डिस्प्ले होगा। मतलब ये कि, samsung galaxy S24 ultra में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास आर्मर मिलता है, जो 75% Glare रिडक्शन और स्क्रैच रेसिस्टेंस फीचर होता है। ऐसे में एप्पल भी कॉर्निंग के साथ काफी लंबे समय से काम कर रहा है।


वहीं आईफोन 17 के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन के कैमरा माड्यूल में नया 24 मेगापिक्सल यूनिट 6 पिक्सल लेंस के साथ आ सकता है। इसके अलावा इसमें नया अल्ट्रा वाइड और सेल्फी मॉड्यूल मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। एप्पल के इस अपकमिंग iPhone 17 में LTPO OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करना एक बड़ा बदलाव होगा। ये डिस्प्ले बेहतर डायनैमिक रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है, जिसके कारण 1Hz से 120Hz के बीच डिस्प्ले ऑटोमैटिकली एडजस्ट हो जाएगा।

इसके अलावा आईफोन 17 में 120Hz ProMotion डिस्प्ले भी मिल सकता है। अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर लगातार बहुत सारी नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। वहीं आईफोन 16 सीरीज में भी कुछ बदलाव नजर आएंगे। बता दें iPhone 16 Pro के कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव नजर आ सकता है। दरअसल आईफोन 16 pro का कैमरा किसी इलेक्ट्रिक रेजर की तरह हो सकता है। ये इलेक्ट्रिक रेजर और फिजेट स्पिनर जैसा दिखने वाला है। इसके तीनों कैमरे एक Triangle की तरह ही दिखेंगे। कुछ समय पहले ही एप्पल के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन का एक रेंडर लीक हो गया था, जिसमें फोन के कैमरे के डिजाइन का लुक सामने आया था। दरअसल कंपनी अपने चार मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च करने की तैयारी में है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story