TRENDING TAGS :
iPhone 17 में मिलने वाला है Exclusive फीचर, कैमरे में होगा बड़ा बदलाव
iPhone 17 Price And Features: एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iphone 17 series को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में कंपनी कई Exclusive फीचर मिलेंगे।
iPhone 17 Price And Features: एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iphone 17 series को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में कंपनी कई Exclusive फीचर मिलेंगे। इस फोन के कैमरे में भी बदलाव हो सकता है। Iphone 17 फोन iphone 16 से काफी अलग हो सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 17 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
iphone 17 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iphone 17 Features, Specifications, Price And Launch Date):
iphone 17 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iphone 17 Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro और 17 Pro Max मॉडल में 5x पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस मिल सकता है। लेंस इन मॉडल पर 5x ऑप्टिकल जूम मिल सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें तो, Iphone 17 प्रो मॉडल में एल्युमीनियम फ्रेम मिल सकता है।
Iphone 17 प्रो मॉडल में एल्युमीनियम का एक बड़ा रेक्टेंगल कैमरा बम्प मिलेगा। Iphone 17 प्रो मॉडल में ऐप्पल की अगली पीढ़ी A19 प्रो चिप मिल सकती है। Iphone 17 सीरीज़ ऐप्पल के खुद के वाई-फाई मॉडम के साथ आएगा। Iphone 17 सीरीज़ के सभी चार फोन्स में 12MP की जगह 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Iphone 17 Pro मॉडल में 48MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। Iphone 17 Pro Max और Pro मॉडल में 12GB रैम मिल सकती है। Iphone 17 Pro Max में पतला डायनामिक आइलैंड मिल सकता है। Iphone 17 के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे और तगड़े होंगे।
Iphone 17 की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि, एप्पल हर साल सितंबर या अक्टूबर महीने में अपने iphone Series को लॉन्च करता है। इस साल भी कंपनी ने iphone 16 Series को लॉन्च किया था।