TRENDING TAGS :
Iphone 18 Launch: iphone में मिलेगा अब तक सबसे बेस्ट Camera, जानें अन्य फीचर्स
Iphone 18 Launch Date Features Price: iphone अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। Iphone 17 को कंपनी जल्द ही कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी।
Iphone 18 Launch Date Features Price: iphone अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। Iphone 17 को कंपनी जल्द ही कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। हालांकि iphone 17 से पहले iphone 18 को लेकर चर्चे भी तेज हो गए हैं। Iphone 18 से जुडी डिटेल्स सामने आई है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 18 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iphone 18 Features, Specifications, Price And Launch Date) के बारे में विस्तार से:
iphone 18 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iphone 18 Features, Specifications, Price And Launch Date):
iPhone 18 Series में कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। Iphone 18 प्रो में ऐसी कैमरा टेक्नोलॉजी होगी, जो DSLR कैमरा की जरूरत को खत्म करने वाली है। आईफोन 18 प्रो सीरीज में वेरिएबल अपर्चर कैमरा मिलने वाला है। अपर्चर ब्लेड बनाने वाली कंपनी BE Semiconductor इसकी सप्लाई करने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि, मैन कैमरा में इस तरह के अपर्चर के साथ आने वाला आईफोन 18 ऐपल का पहला मॉडल होने वाला है। वेरिएबल अपर्चर लेंस का इस्तेमाल फोटो खींचते समय इसमें लाइट के अमाउंट को एडजस्ट करने के लिए होता है।
आईफोन 18 प्रो (iphone 18 Pro) इस तरह के अपर्चर के साथ आने वाला पहला फोन नहीं है। बल्कि शाओमी 14 अल्ट्रा (Xiaomi 14 Ultra Camera) और ऑनर मैजिक 7 प्रो (Honor Magic 7 Pro Camera) में भी DSLR की तरह अपर्चर कंट्रोल मिलता है। सैमसंग के फोन्स (Samsung Smartphones) में ये फीचर काफी पहले ही आ चुकी है।
वहीं iphone 17 (iphone 17 Launch Date) भी अगले साल लॉन्च होने जा रहा है। iPhone 17 सीरीज में कंपनी प्लस मॉडल की जगह एयर मॉडल को देने वाली है। ये अब तक का सबसे पतला फोन होगा और इसकी कीमत प्रो मॉडल्स से भी कम होगी। Iphone 17 Pro और iphone 17 Pro Max मॉडल में अब तक के सबसे पावरफुल फीचर्स मिलते हैं। Iphone 18 के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।