×

iPhone Charging Tips: अगर आप भी करते हैं अपने आईफोन को 100 परसेंट चार्ज, तो हो जाएं सावधान

iPhone Charging Tips: iPhone हो या एंड्रॉइड स्मार्टफोन सभी अपने फ़ोन को 100 परसेंट चार्ज करना पसंद करते हैं। यूजर्स को लगता है कि ऐसा करने पर उनका फोन पूरा चार्ज होगा।

Anjali Soni
Published on: 10 March 2025 1:05 PM IST
iPhone Charging Tips
X

iPhone Charging Tips(photo-social media)

iPhone Charging Tips: iPhone हो या एंड्रॉइड स्मार्टफोन सभी अपने फ़ोन को 100 परसेंट चार्ज करना पसंद करते हैं। यूजर्स को लगता है कि ऐसा करने पर उनका फोन पूरा चार्ज होगा। परन्तु, क्या आप जानते हैं कि फोन की बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज करने पर बैटरी हेल्थ खराब हो सकती हैं। Apple भी अपने यूजर्स को बैटरी फुल चार्ज करने को लेकर चेतावनी दे चुका है। अगर आप फ़ोन को इतना चार्ज करते हैं तो इसकी बैटरी हेल्थ खराब हो जाएगी।

100% चार्ज करना क्यों है खतरनाक

iPhone को बार-बार 100% चार्ज करने से बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और इससे बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। अगर आपका फ़ोन हर समय फुल चार्ज रहता हैं तो यह बिलकुल सही नहीं है। इसके साथ ही बैटरी लाइफ बुरी तरह से प्रभावित होती है। अपनी बैटरी को सही रखने के लिए आपको अपने फ़ोन को 100 परसेंट चार्ज करने से बचना चाहिए।

चार्जिंग के दौरान कौन-सी गलतियां न करें?

डिवाइस को 100% चार्ज करने के अलावा, Apple का यह भी कहना है कि सस्ते और लो क्वालिटी वाले चार्जर्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए। ऐसे थर्ड पार्टी चार्जर न फोन के लिए खतरनाक हैं, बल्कि ये बैटरी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।Apple अपने यूजर्स को हमेशा Made for iPhone चार्जर या USB 2.0 वाले चार्जर इस्तेमाल करने की सलाह देता है।

ये स्मार्ट फीचर करें इस्तेमाल

Apple ने बैटरी सेविंग के लिए कई फीचर्स आईफोन में दिए है। इस फीचर को कंपनी ने ऑप्टिमाइज बैटरी चार्जिंग का नाम दिया है, आईफोन का यह नया फीचर यूजर्स की चार्जिंग पैटर्न को समझकर बैटरी हेल्थ को खराब होने की स्पीड पर काम करता है।

Charging के लिए ये ट्रिक करें इस्तेमाल

1 - आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको Battery ऑप्शन में Battery Health & Charging को सलेक्ट करना है।

2 - यहां आपको Optimized Battery Charging को इनेबल करना है।

3 - इस ऑप्शन से आप लिमिट सेट कर सकते हैं।

4- इस सेटिंग के जरिए आईफोन यूजर्स अपने डिवाइस की बैटरी हेल्थ को इंप्रूव कर सकते हैं।

Admin 2

Admin 2

Next Story