×

iPhone SE 4: लॉन्च डेट आया सामने, फीचर्स भी लीक, जानें कीमत

iPhone SE 4 Price: एप्पल अपने कम बजट वाले SE मॉडल को जल्द लॉन्च करने की सोच रहा है। जिसको लेकर कई डीटेल्स भी सामने आ गए हैं। वहीं इस फोन के लॉन्च डेट की खबर भी सामने आई है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 Nov 2024 8:39 AM IST
iPhone SE 4 Price, iPhone SE 4 Price in India, Tech News, Technology, iPhone SE 4 Features, iPhone SE 4 Specs, iPhone SE 4 Review, iPhone SE 4 Launch Date
X

iPhone SE 4 Price, iPhone SE 4 Price in India, Tech News, Technology, iPhone SE 4 Features, iPhone SE 4 Specs, iPhone SE 4 Review, iPhone SE 4 Launch Date

iPhone SE 4 Price: एप्पल अपने कम बजट वाले SE मॉडल को जल्द लॉन्च करने की सोच रहा है। जिसको लेकर कई डीटेल्स भी सामने आ गए हैं। वहीं इस फोन के लॉन्च डेट की खबर भी सामने आई है। इस फोन को iPhone SE 4 नाम से लॉन्च जा सकता है। ये फोन 2022 के iPhone SE 3rd gen के अपग्रेड के रूप में आएगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं iPhone SE 4 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

iPhone SE 4 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iPhone SE 4 Features, Specifications, Price And Launch Date):

iPhone SE 4 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iPhone SE 4 Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में आएगा। डिस्प्ले के लिए iPhone SE 4 में 6.06-इंच LTPS OLED डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। इस ओहीं की तुलना में iPhone SE 3 में 4.7-इंच की छोटी HD रेटिना स्क्रीन है। प्रोसेसर के लिए 4th जनरेशन SE मॉडल में iPhone 16 और iPhone 16 Plus की तरह A18 चिपसेट हो सकता है। ये फोन A15 बायोनिक से अपग्रेड है।


iPhone SE 4 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित) की बात करें तो इस फोन के कैमरे भी काफी तगड़े होंगे। कैमरा के लिए इस अपकमिंग फोन iPhone SE 4 में बैक पैनल पर सिंगल 48MP Sony Exmor IMX904 और 12MP का फ्रंट कैमरा लेंस मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो iPhone SE 4 फोन में 3,279mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस तकनीक, फेस आईडी, 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, Qi2 और मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और UWB (U1) कनेक्टिविटी विकल्प हो सकते हैं।

iPhone SE 4 की कीमत (संभावित) (iPhone SE 4 Price):

iPhone SE 4 की कीमत (संभावित), (iPhone SE 4 Price in India) की बात करें तो इसकी कीमत 41,600 रुपए और 46,200 रुपए के बीच होने की उम्मीद है।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story