TRENDING TAGS :
iPhone SE 4: Apple का सबसे सस्ता फोन, जानें कीमत और लॉन्च डेट
iPhone SE 4 Price: कंपनी अपने तगड़े फीचर्स और सस्ते दाम वाले स्मार्टफोन्स iphone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है।
iPhone SE 4 (Credit: Social Media)
iPhone SE 4 Price: एप्पल अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को अक्सर हर साल मार्केट में लॉन्च करता रहता है। एक बार फिर कंपनी अपने तगड़े फीचर्स और सस्ते दाम वाले स्मार्टफोन्स iphone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है। iPhone SE 4 में 6.1-इंच की छोटी डिस्प्ले के साथ 8GB RAM देखने को मिलता है। iPhone SE 4 के सभी फीचर्स काफी तगड़े हैं।
दरअसल कंपनी के फाउंडर और CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक छोटा सा सिल्वर रंग का iphone वीडियो पोस्ट शेयर कर जानकारी देते हुए कहा कि, 'नए फैमिली मैंबर से मिलने के लिए आप तैयार हो जाइए'। हालांकि यहां किसी फोन का नाम मेंशन नहीं किया था इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है ये नया सदस्य फोन आईफोन SE 4 ही होगा।
बता दें कि कंपनी नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयरबड्स, M4 मैकबुक एयर के साथ M3 आईपैड एयर और 11वीं जनरेशन का आईपैड भी लॉन्च कर सकती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iPhone SE 4 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
iPhone SE 4 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (iPhone SE 4 Features, Review, Specifications And Price):
- Display: iPhone SE 4 फोन एपल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ आता है। iPhone SE 4 फोन में OLED पैनल पर बनी 6.1-इंच की छोटी डिस्प्ले मिलती है। ये फोन सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है, जिस पर 460ppi पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट के साथ आता है।
- Processor: iPhone SE 4 फोन बायोनिक A18 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है।
- Storage: iPhone SE 4 फोन 8GB RAM मिलता है।
- Camera: iPhone SE 4 में फोटोग्राफी के लिए 48MP सिंगल कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
- Launch Date: iPhone SE 4 फोन (iPhone SE 4 Launch Date in India) 19 फरवरी को लॉन्च हो सकता है।
- Price: iPhone SE 4 फोन कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। इस फोन की कीमत आईफोन 15 से कम होगी। यानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन की कीमत 499 डॉलर यानी इंडियन करंसी में करीब 43,490 रुपए के आसपास हो सकती है।