TRENDING TAGS :
iPhone SE 4: पहली बार मिलेगा खास Display, कीमत भी बेहद कम, जानें फीचर्स
iPhone SE 4 Price: एप्पल के अफोर्डेबल आईफोन एसई 4 का नया रेंडर सामने आ चुका है। iPhone SE 4 फोन में प्रीमियम डिजाइन के साथ जबरदस्त डिसप्ले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं।
iPhone SE 4 Price: एप्पल के अफोर्डेबल आईफोन एसई 4 का नया रेंडर सामने आ चुका है। एप्पल के इस अपकमिंग iPhone SE 4 फोन में यूजर्स को प्रीमियम डिजाइन के साथ जबरदस्त डिसप्ले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं। iPhone SE 4 कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है। iPhone SE 4 जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं iPhone SE 4 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (iPhone SE 4 Feature, Specifications, Price And Launch Date) के बारे में विस्तार से:
iPhone SE 4 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (iPhone SE 4 Feature, Specifications, Price And Launch Date):
Display: iPhone SE 4 फोन के फ्रंट पैनल का डिजाइन रेगुलर iPhone 15 की तरह होगा। इसमें डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले मिल सकता है। एप्पल का पहला SE मॉडल होगा, जिसमें नॉच वाला फीचर नहीं मिलेगा। iPhone SE 4 में होम बटन पहली बार नहीं मिलेगा, कंपनी इसे हटा सकती है। iPhone SE 4 में एज-टू-एज डिस्प्ले और फेस आईडी का एक्सपीरियंस मिल सकता है।
Chipset: iPhone SE 4 में A18 या A17 Pro Bionic चिप मिलेगा, जो AI फीचर से लैस रहने की उम्मीद है।
Camera: iPhone SE 4 के बैक में सिंगल कैमरा मिल सकता है। iPhone SE 4 में 48MP का प्राइमरी कैमरा के अलावा तगड़ा कैमरा सेटअप मिलेगा।
Battery: iPhone SE 4 फोन की बैटरी अपग्रेड्स देखने को मिल सकता है।
OS: iPhone SE 4 यानी iOS 19 में एप्पल Android वाले कुछ फीचर्स का इस्तेमाल हो सकता है।
Price: iPhone SE 4 की कीमत (iPhone SE 4 Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
Launch Date: iPhone SE 4 के लॉन्च डेट (iPhone SE 4 Launch Date in India) की बात करें तो इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, iPhone SE 4 को लेकर कंपनी जल्द ही घोषणा करने वाली है।