TRENDING TAGS :
iQOO 13: कई धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये फोन, जानें कीमत
iQOO 13 Price: आईकू अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 13 को लेकर चर्चे में है। कंपनी जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है।
iQOO 13 Price: आईकू अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 13 को लेकर चर्चे में है। कंपनी जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। ये फोन 13 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट के अलावा 6,150mah बैटरी के साथ आएगा। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े और अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
iQOO 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iQOO 13 Features, Specifications, Price And Launch Date):
iQOO 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iQOO 13 Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये स्मार्टफोन कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा। परफॉर्मेंस के लिए iQOO 13 एंड्रॉयड 15 आधारित OriginOS 5 पर पेश किया गया है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो ये फोन 6.82-इंच की 2के फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिल सकता है।
कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए आइकू 13 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX921 OIS मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50MP Samsung S5KJN1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP Sony IMX816 telephoto लेंस के साथ है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है।
बैटरी की बात करें तो iQOO 13 में 6,150एमएएच बैटरी सपोर्ट मिलता है जो silicon anode टेक्नोलॉजी पर बनी है। ये फोन 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो आइकू 13 में IP69 सर्टिफाइड स्मार्टफोन है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाता है। ये फोन Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है। वहीं इस फोन के बैक कैमरा सेटअप में मौजूद “Energy Halo” LED 6 डायनामिक इफेक्ट्स और 12 कलर कॉम्बिनेशन के साथ अटेरिक्टव लुक देती है।
iQOO 13 प्राइस की बात करें तो आइकू 13 चाइना में 12जीबी रैम और 16जीबी रैम के पर लॉन्च हुआ है जो 256जीबी स्टोरेज से लेकर 1टीबी तक के 5 स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आता है। भारत में इस फोन की कीमत तकरीबन 47,200 रुपए से शुरू होकर 61,400 रुपए तक जाती है।