×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

iQOO 13: धांसू फीचर्स और 5 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा ये फोन

iQOO 13 India Launch Price:iQOO भारत में अपने नए अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च करने की तैयारी में है।ये फोन काफी समय से ट्रेंड में है।कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 Nov 2024 11:00 AM IST
iQOO 13 Price, iQOO 13 Price in India, Tech News, Technology, iQOO Smartphone, iQOO 13 Review, iQOO 13 Launch Date, iQOO 13 features, iQOO 13 Specs
X

iQOO 13 Price, iQOO 13 Price in India, Tech News, Technology, iQOO Smartphone, iQOO 13 Review, iQOO 13 Launch Date, iQOO 13 features, iQOO 13 Specs

iQOO 13 India Launch Price: iQOO भारत में अपने नए अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 13 क लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन काफी समय से ट्रेंड में है। अब आखिरकार कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दी है। लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के फीचर्स भी लीक हो गए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

iQOO 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iQOO 13 Features, Specifications, Price And Launch Date):

iQOO 13 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (iQOO 13 Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन 3 दिसंबर को भारत में दस्तक देने वाला है। इस फोन ने AnTuTu के बेंचमार्क टेस्ट में भी काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो, iQOO 13 का भारतीय वर्जन चीन में लॉन्च किए गए वेरिएंट जैसा ही होगा। हालांकि, इस फोन की बैटरी में थोड़े बदलाव नजर आ सकते हैं। ये स्मार्टफोन भारत में Vivo की Greater Noida फैसिलिटी में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। इस कदम को ‘Make in India’ पहल के तहत उठाया गया है। इस फोन को 5 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा।


जिसमें 4 ओएस अपडेट्स और 5 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट्स भी शामिल होंगे। ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस वर्ज़न Android 15 Out of the box के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने चीन में अपने इस फोन को एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ लॉन्च कर दिया है। भारत में भी इस फोन को एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ ही लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में Android 19 तक के अपडेट मिलेंगे। इस फोन में 7000mm² VC cooling system मिलेगा, जो फोन को गर्म होने से बचाएगा। ये एक अल्ट्रा स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 0.813 cm होगी। इस फोन को IP68+IP69 सर्टिफिकेशन के साथ लाया जाएगा। यूज़र्स फोन को गीले हाथ से भी चला सकते हैं। इन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के अलावा फोन के प्रोसेसर की जानकारी भी सामने आई है। वीवो की सब-ब्रांड कंपनी आइकू अपने इस फोन iQOO 13 को Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च करने वाली है। iQOO 13 Price in India की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर फिलहाल अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story