×

iQOO Neo 10R: तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा ये फोन, भारत लॉन्च डेट कंफर्म, जानें कीमत, Review

iQOO Neo 10R Price Features Launch Date: iQOO अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स iQOO Neo 10R को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 26 Feb 2025 2:44 PM IST
iQOO Neo 10R: तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा ये फोन, भारत लॉन्च डेट कंफर्म, जानें कीमत, Review
X

iQOO Neo 10R Price Features Launch Date: iQOO अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स iQOO Neo 10R को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन भारतीय बाजार में अगले माह आएगा। इस फोन के आने के बाद फीचर्स के मामले में iQOO Neo 10R की तुलना Poco F6 से हो रही है। iQOO Neo 10R का फीचर्स भी काफी तगड़ा होगा।

iQOO Neo 10R फोन में तगड़ा कैमरा फीचर्स मिल रहा है। iQOO Neo 10R फोन Snapdragon 8s Gen 3 SoC सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले और डिजाइन अच्छा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO Neo 10R फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:


iQOO Neo 10R फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (iQOO Neo 10R Features, Specifications, Price And Launch Date):

Price: iQOO Neo 10R फोन की कीमत (iQOO Neo 10R Price in India) करीब 24,999 रुपए के आसपास है।

Launch Date: iQOO Neo 10R फोन का लॉन्च डेट 11 मार्च है। भारत में इस फोन को 11 मार्च (iQOO Neo 10R Launch Date in India) को लॉन्च किया जाएगा।

Display: iQOO Neo 10R फोन (iQOO Neo 10R Display) में शानदार 1.5K 144Hz AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है।

Processor: iQOO Neo 10R फोन (iQOO Neo 10R Processor) Snapdragon 8s Gen 3 SoC सपोर्ट के साथ आता है।

OS: iQOO Neo 10R फोन (iQOO Neo 10R OS) Android 15 बेस्ड है।

Storage: iQOO Neo 10R फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक के मेमोरी कॉन्फिगरेशन के साथ आता है।

Battery: iQOO Neo 10R फोन (iQOO Neo 10R Battery) 6,400mAh बैटरी के साथ आता है।

Camera: iQOO Neo 10R फोन में (iQOO Neo 10R Camera) 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 16MP सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस फोन के सभी फीचर्स काफी अच्छे हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story