×

iQOO Z7 Pro 5G Price: ये फोन हुआ बेहद सस्ता, कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट, फीचर्स जबरदस्त

iQOO Z7 Pro 5G Price: अगर आप बेहद कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 20 July 2024 9:30 AM IST (Updated on: 20 July 2024 9:30 AM IST)
iQOO Z7 Pro 5G
X

iQOO Z7 Pro 5G

iQOO Z7 Pro 5G Price: अगर आप बेहद कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। iQOO का फोन 25 हजार रुपए से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। बता दें कि, कंपनी दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन iQOO Z7 Pro 5G पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आइकू के इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल कैमरा और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO Z7 Pro 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ इस फोन के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

iQOO Z7 Pro 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (iQOO Z7 Pro 5G Features And Price)

iQOO Z7 Pro 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (iQOO Z7 Pro 5G Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। iQOO Z7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आइकू के इस स्मार्टफोन में सामने की ओर 6.7 इंच का 3D कर्व्ड सुपर विजन फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, इस फोन का रेजोल्यूशन 400x1080 पिक्सल है। ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट द्वारा संचालित है।


इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। इस फोन में 8जीबी तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन में रियर में OIS सपोर्ट के साथ 64MP मेन और एक 2MP का बोके लेंस भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी है, जो 66 W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर चलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C, जीपीएस और ड्यूल नैनो सिम मिलता है। ये फोन ब्लू लगून और ग्रेफाइट मैट कलर ऑप्शन में आता है।

iQOO Z7 Pro 5G पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट (iQOO Z7 Pro 5G Big Offers And Discounts)

iQOO Z7 Pro 5G पर बंपर डिस्काउंट ऑफर (iQOO Z7 Pro 5G Big Offers And Discounts) मिल रहा है। iQOO Z7 Pro 5G का 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट पर अमेजन 4 हजार रुपए डिस्काउंट के साथ 23,999 रुपए में दे रहा है। इस फोन की कीमत 27,999 रुपए है। ICICI और HDFC बैंक कार्ड इस्तेमाल कर इस फोन पर 2 हजार का बैंक डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन पर 6000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। जिसका फायदा उठाकर iQOO Z7 Pro 5G को 27,999 रुपए की जगह 21,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन को 1,164 रुपए की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसपर चुनिंदा बैंक कार्ड पर नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story