×

iQOO Z9s Series: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review

iQOO Z9s Series Price: iQOO ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को मार्केट में उतारा है। आईकू ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन सीरीज iQOO Z9s Series को लॉन्च कर दिया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 23 Aug 2024 1:11 PM IST
iQOO Z9s Series
X

iQOO Z9s Series

iQOO Z9s Series Price: iQOO ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को मार्केट में उतारा है। आईकू ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन सीरीज iQOO Z9s Series को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी ने फोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन्स में कंपनी द्वारा 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 5500mAh की बैटरी दी गई है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO Z9s Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

iQOO Z9s Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iQOO Z9s Series Features, Review And Price):

iQOO Z9s Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iQOO Z9s Series Features, Review And Price) की बात करें तो ये दोनों ही फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन में 6.77-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रो वेरिएंट में 4500 Nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। iQOO Z9s में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। वहीं प्रो वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेस दिया गया है। ये दोनों ही फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आते हैं।

iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो (iQOO Z9s And iQOO Z9s Pro Specifications) की बात करें तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है। प्रो वर्जन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये दोनों ही फोन IP64 रेटिंग को स्पोर्ट करते हैं। इन दोनों ही फोन्स में 5500mAh की बैटरी मिलती है। Z9s में 44W की चार्जिंग और Z9s Pro में 80W की चार्जिंग दी गई है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।


iQOO Z9s Series कीमत (iQOO Z9s Series Price):

iQOO Z9s Series कीमत (iQOO Z9s Series Price) की बात करें तो iQOO Z9s फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है। इस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए तय की गई है। इस फोन के टॉप एंड वेरिएंट यानी 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 23,999 रुपए है।

iQOO Z9s Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपए है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए है। ये फोन Amazon और iQOO.com पर उपल्ब्ध हैं। iQOO Z9s पर 2000 रुपए का डिस्काउंट ICICI Bank और HDFC कार्ड पर मिलता है। इस फोन पर 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलता है। वहीं प्रो वेरिएंट पर 3000 रुपए का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 3 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story