TRENDING TAGS :
itel A50 vs A50C: तगड़े बैटरी फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review
itel A50 vs A50C Price: itel ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन itel A50 vs A50C को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलते हैं।
itel A50 vs A50C Price: itel ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन itel A50 vs A50C को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलते हैं। इन दोनों ही फोन में 8 mp का AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इन दोनों ही फोन के बैटरी बैकअप भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं itel A50 vs A50C के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
itel A50 vs A50C के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (itel A50 vs A50C Features, Review And Price):
itel A50 vs A50C के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (itel A50 vs A50C Features, Review And Price) की बात करें तो इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। itel A50 में 6.6 इंच का HD+ (720 x 1612 पिक्सल्स) IPS डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 60 हर्त्ज का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट दिया गया है। ये फोन यूनिसॉक का T603 प्रोसेसर मिलता है, जोकि एंट्री लेवल स्मार्टफोन चिपसेट से लैस है। ये डिवाइस 3 और 4 जीबी रैम ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज 64 जीबी है। इस फोन में 2 सिम मिलते हैं और ये फोन Android 14 Go एडिशन पर चलता है। itel A50 में 8 MP का एआई डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट है। itel A50 में 5000 mah की बैटरी दी गई है। ये फोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इस फोन में GPS की सुविधा मिलती है। हालांकि ये फोन 5G नहीं है।
itel A50C को और कम दाम में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.6 इंच का HD+ (720 x 1612 पिक्सल्स) IPS डिस्प्ले मिलता है। ये फोन Unisoc T603 प्रोसेसर दिया गया है। साथ में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। ये फोन 2 सिम के साथ आता है और ये फोन Android 14 Go एडिशन पर चलता है। itel A50C में 8 MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है। ये फोन 5 mp के फ्रंट सेंसर के साथ आता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ये फोन 4000 mah की बैटरी के साथ आता है, जो टाइप-सी चार्जिंग के जरिए फुल हो जाती है।
itel A50 और A50C स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च और कीमत की बात करें तो itel A50C फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्डन और ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 5599 रुपए से शुरू होती है। itel A50 फोन को कंपनी ने ब्लैक, ब्लू, गोल्डन और ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 6,499 रुपए से शुरू होती है। इन दोनों ही फोन को Amazon से खरीदा जा सकता है।