×

itel First 5G Phone: कम बजट वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी, कम कीमत में आईटेल जल्द लॉन्च करेगा पहला 5जी फोन

itel Launch First 5G Smartphones: 5जी फोन अब लगभग हर बजट में आसानी से मिल जाते हैं। मिड-रेंज कैटेगरी से शुरू होने वाला हर नया फोन अब 5G सपोर्ट के साथ आता है।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 19 Sept 2023 10:00 AM IST (Updated on: 19 Sept 2023 10:00 AM IST)
itel Launch First 5G Smartphones
X

itel Launch First 5G Smartphones (Photo-social media)

itel Launch First 5G Smartphones: 5जी फोन अब लगभग हर बजट में आसानी से मिल जाते हैं। मिड-रेंज कैटेगरी से शुरू होने वाला हर नया फोन अब 5G सपोर्ट के साथ आता है। 10,000 रुपये से कम की श्रेणी में अभी भी किफायती 5जी फोन की कमी है, लेकिन हमें जल्द ही आईटेल से एक फोन मिल सकता है। ट्रांसन होल्डिंग्स सब-ब्रांड भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में 5G फोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

आईटेल P55 5G फोन भारत लॉन्च

जिस स्मार्टफोन की बात हो रही है, वह आईटेल P55 5G है जो त्योहारी सीजन के ठीक समय पर लॉन्च होने वाला है। सटीक कीमत ज्ञात नहीं है, लेकिन उद्योग सूत्रों के अनुसार इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होने की कन्फर्म की गई है। यह itel P55 5G को भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बना देगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। आईटेल 26 सितंबर को भारत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है।

गौर करने वाली बात यह भी है कि यह itel का पहला 5G फोन होगा। ब्रांड के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने पहले ही 2023 में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने का संकेत दिया था। आईटेल अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है जिनकी कीमत ज्यादातर 8,000 रुपये से कम है। यह 12,999 रुपये की कीमत वाला एक बजट टैबलेट भी पेश करता है। आईटेल पी55 5जी के साथ, ब्रांड भारत में उपभोक्ताओं के लिए एक किफायती 5जी फोन पेश करेगा।

जाने कितनी होगी फ़ोन की कीमत

आईटेल ने हाल ही में भारत में P40+ और A60s बजट फोन लॉन्च किए हैं। itel P40+ की कीमत 8,099 रुपये है, जबकि itel A60s की कीमत 6,299 रुपये है। दोनों फोन अपनी किफायती कीमत पर काफी कुछ ऑफर करते हैं। आईटेल P40+ 90Hz डिस्प्ले, 13MP प्राइमरी कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन को 9,000 रुपये से कम कीमत में 7,000mAh बैटरी देने वाला पहला फोन भी माना जा रहा है। एंट्री-लेवल itel A60s में HD+ डिस्प्ले, 4GB रैम और 8MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है। स्मार्टफोन 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज और 4GB वर्चुअल रैम के साथ आता है।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story