×

itel P-series: 50MP AI Dual कैमरा, 24GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होंगे दो नए फोन, जानें कीमत

itel Power Series: itel कंपनी जल्दी ही अपने तीन नए स्मार्टफोन - itel P55, itel P55 + और itel P55 T लॉन्च करने जा रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 5 Feb 2024 5:00 PM IST
itel P-series: 50MP AI Dual कैमरा, 24GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होंगे दो नए फोन, जानें कीमत
X

itel Power Series: चीन बेस्ड मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरर कंपनी आइटल ने हाल ही में अपने P-series Power Play फोन को लॉन्च करने का ऐलान किया था। कंपनी अब itel P-series को 8 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। जिसको लेकर कंपनी ने ई कॉमर्स साइट अमेजन पर नए फोन का लैंडिंग पेज शोकेस किया है। इस पेज पर फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं। दरअसल itel कंपनी जल्दी ही अपने तीन नए स्मार्टफोन - itel P55, itel P55 Plus और itel P55 T लॉन्च करने जा रही है। itel P55 की खासियत यह है कि, यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें 24GB रैम दी जाएगी। वहीं itel P55+ स्मार्टफोन में सुपर फास्ट 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही यह फोन प्रीमियम डिजाइन में भी उपलब्ध होगा।

itel P55 और itel P55 + की स्पेसिफिकेशन:

itel P55 और itel P55 + की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो itel P55+ को कंपनी 45W सुपर चार्ज फीचर के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी का अपकमिंग फोन सिर्फ 30 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। इस फोन में 3 लेवल चार्जिंग मोड्स भी मिलेंगे। डिजाइन की बात करें तो आइटल के दोनों ही फोन वीगन लेदर फिनिश 3D स्टीचिंग के साथ लॉन्च होंगे। इसके अलावा

आइटल के दोनों ही फोन में 50MP AI Dual रियर कैमरा भी दिया जा रहा है। दोनों ही डिवाइस में यूजर को एआई क्लियर पोर्ट्रेट, सुपर नाइट मोड और पैनोरमा मोड की भी सुविधा मिलेगी। वहीं आइटल के itel P55+ फोन में स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज UFS 2.2 की सुविधा मिलेगी। बता दें कंपनी का दावा है कि लार्ज स्टोरेज के साथ फोन में 1 लाख से ज्यादा फोटोज को स्टोर किया जा सकेगा। साथ ही 5000 से ज्यादा ऐप्स को फोन में रखा जा सकेगा। दरअसल itel P55+ एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज होगी।


itel P55 और itel P55 + की कीमत

itel P55 और itel P55 + की कीमत की बात करें तो आईटेल पी55 को अफ्रीका में 140 डॉलर (करीब 11,600 रुपये) के दाम पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। यह फोन गैलेक्सी ब्लू, रॉयल ग्रीन और मेटोर पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। दरअसल आइटेल पी55 प्लस और पी55 की कीमत 10 से 15 हजार के बीच रखी जा सकती है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story