×

JBL Tour Pro 3 Earbuds Review: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review

JBL Tour Pro 3 Price: अगर आप नया Earbuds खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। JBL ने अपने हाल ही में लेटेस्ट Earbuds को लॉन्च किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 24 Aug 2024 11:15 AM IST (Updated on: 24 Aug 2024 11:16 AM IST)
JBL Tour Pro 3
X

JBL Tour Pro 3 

JBL Tour Pro 3 Price: अगर आप नया Earbuds खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। JBL ने अपने हाल ही में लेटेस्ट Earbuds को लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स आर्मेचर ड्राइवर समेत एक 11mm के डाइनेमिक ड्राइवर को सपोर्ट करते हैं। चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा भी इसके अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं JBL Tour Pro 3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से (JBL Tour Pro 3 Features, Review And Price):

JBL Tour Pro 3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (JBL Tour Pro 3 Features, Review And Price):

JBL Tour Pro 3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (JBL Tour Pro 3 Features, Review And Price) की बात करें तो इस Earbuds में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। JBL Tour Pro 3 में हाइब्रिड डुअल ड्राइवर सिस्टम मिलता है। ये Earbuds बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर के अलावा एक 11mm डाइनेमिक ड्राइवर के साथ आता है। इस Earbuds में स्ट्रॉन्ग बेस और वोकल्स का अनुभव मिलता है। ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ आता है। एक अन्य मोड True Adaptive ANC को सपोर्ट करता है। ANC के साथ ये 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। ये ANC ये 11 घंटे तक चल सकते हैं। True Adaptive ANC मोड में ये Earbuds 7 घंटे तक का बैकअप देता है। ऑडियो वियरेबल में JBL Pro Sound टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है। ये Earbuds Hi-Res ऑडियो को सपोर्ट करता है। इस Earbuds में 6 माइक सिस्टम मिलता है जिसे JBL Crystal AI का सपोर्ट मिलता है। ये Earbuds बैकग्राउंड नॉइज को घटाकर वॉयस क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है। ये Earbuds Tour Pro 2 के सक्सेसर हैं।


JBL Tour Pro 3 की कीमत (JBL Tour Pro 3 price):

JBL Tour Pro 3 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 299 डॉलर (करीब 25,000 रुपए) है। ये Earbuds Black और Latte कलर वेरिएंट्स में आता है। JBL Tour Pro 3 specifications की बात करें तो इस Earbuds में True Adaptive Noise Cancellation 2.0 टेक्नोलॉजी मिलती है। ये Earbuds स्मार्ट चार्जिंग केस के साथ आते हैं, जो एक वायरलेस ऑडियो ट्रांसमिटर की तरह काम करता है। इस Earbuds की केस में एक टच स्क्रीन दी गई है जिससे म्यूजिक कंट्रोल, कॉल मैनेजमेंट, मीडिया फाइल्स आदि फीचर्स मिलता है। चार्जिंग केस के साथ इस Earbuds में 32 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलता है।

jbl tour pro 2 review,true wireless earbuds,jbl tour pro 2 wireless earbuds,best earbuds 2023,jbl tour pro 2 earbuds,review,earbuds,best wireless earbuds,jbl earbuds,jbl tour pro 3 earbuds,jbl live beam 3 review,jbl tour pro 3 review,tour pro 2 earbuds,wireless earbuds,best true wireless earbuds,tour pro+ review,true wireless earbuds review,best jbl earbuds 2023,best anc earbuds 2023,jbl tour pro+ tws review,anc earbuds,airpods pro 2 review

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story