×

Jio and Airtel: जियो और एयरटेल ने पेश किया 666 कीमत का सब्सक्रिप्शन प्लान, इस रिचार्ज प्लान में 1.5GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड कॉल और अमेजन प्राइम जैसे कई बड़े फायदे, जानिए डिटेल

Jio and Airtel: एयर टेल इंडिया और रिलायंस जियो के 666 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की खूबियों की बात करें तो एयरटेल 666 रुपये वाले प्लान को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को 77 दिनों के लिए 1.5GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन जैसे लाभ ऑफर कर रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Feb 2024 12:39 PM GMT
Jio and Airtel introduced subscription plan worth Rs 666, know details
X

जियो और एयरटेल ने पेश किया 666 कीमत का सब्सक्रिप्शन प्लान, जानिए डिटेल: Photo- Social Media

Jio and Airtel: वर्तमान समय में बढ़ते इंटरनेट के इस्तेमाल से डेटा प्रोवाइडर टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़ कर एक शानदार सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर रहीं हैं। जिनमें एयर टेल और रिलायंस जियो ने इस मार्केट पर अपनी मजबूती पकड़ बना ली है। इसी कड़ी में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने एक नए डेटा प्लान को मार्केट में पेश किया है। ₹666 कीमत के इस रिचार्ज प्लान में ये दोनों ही कंपनियां अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर की पेशकश कर रहीं हैं।

आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से....

ये है 666 रुपये वाले प्लान की खूबियां

एयर टेल इंडिया और रिलायंस जियो के 666 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की खूबियों की बात करें तो एयरटेल 666 रुपये वाले प्लान को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को 77 दिनों के लिए 1.5GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन जैसे लाभ ऑफर कर रही है। वहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनी रिलाइंस जियो के 666 रिचार्ज प्लान के तहत इसके यूजर्स को मिलने वाले लाभ में 84 दिनों के जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन में 1.5GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है।

जियो 808, 2,545 रिचार्ज प्लांस की खूबियां

666जियो डेटा रिचार्ज प्लान के साथ ही ये कंपनी 808 और 2,545 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को भी अपने यूजर्स के लिए ऑफर किया है। अगर 2,545 रुपये के प्लान की बात करें तो इस प्लान के तहत यूजर्स को 336 दिनों के लिए इसमें 1 साल तक डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ 1.5GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है। वहीं 808 रूपए वाले रिचार्ज प्लान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 84 दिनों के लिए 2GB डेली डाटा के साथ रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ देती है। साथ ही 3 महीने का डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन इस प्लान की सबसे बड़ी खूबी के तौर पर शामिल मिलता है।

एयरटेल के 839, 1,499 रिचार्ज प्लांस की खूबियां

एयरटेल द्वारा पेश किए जा रहे 839, 1,499 रिचार्ज प्लांस की खूबियों की बात करें तो 1,499 रुपये वाले प्लान में कम्पनी 84 दिनों के लिए ही नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को उपलब्ध कराती है। इसी के साथ इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता है। वहीं इस कम्पनी द्वारा पेश किए जा रहे 839 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए 2GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ देती है। इसमें भी यूजर्स को डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए दिया जाता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story