×

Jio New Prepaid Plans: जियो ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता प्लान, कीमत बस 1 रुपये, जानें खासियत

Jio New Prepaid Plans: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को नए साल से पहले एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, जियो ने अब तक का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है। जिसकी कीमत केवल 1 रुपये है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 15 Dec 2021 4:03 PM IST
Jio New Prepaid Plans: जियो ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता प्लान, कीमत बस 1 रुपये, जानें खासियत
X

जियो (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Jio New Prepaid Plans: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया था। प्लान्स की नई दरें (Jio Prepaid Plans New Price) एक दिसंबर से लागू हो चुकी हैं। कंपनी के इस कदम के बाद ग्राहकों को निराशा हाथ लगी थी, लेकिन इस बीच कंपनी ने अपने ग्राहकों को नए साल से पहले एक शानदार तोहफा दिया है। दरअसल, जियो ने अब तक का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है। जिसकी कीमत केवल 1 रुपये है।

सुनकर होश उड़ गए ना? लेकिन आपने सही पढ़ा है, जियो ने जो नया प्लान लॉन्च किया है वह मात्र एक रुपये का है। इस शानदार प्लान को खासतौर पर My Jio App पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल इसे वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। इस प्लान को वैल्यू सेक्शन के अदर प्लान्स (Other Plans) में प्लेस किया गया है। Other Plans में आपको रिलायंस जियो का यह 1 रुपये वाला प्लान देखने को मिलेगा। तो चलिए अब जानते हैं कि आखिर इस प्लान की खासियत क्या है?

जियो प्लान्स (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Jio का 1 रुपये वाला प्लान

जियो के एक रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को महीने में 100MB डेटा दिया जाएगा। इस पैक की वैलिडिटी 30 दिन की है। इसके साथ आपको कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। हां अगर आप इसे दस बार रिचार्ज करते हैं तो आपको लगभग 1GB डेटा मिलेगा। इनशॉर्ट अगर आप सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं और उसकी सुविधा नहीं उठाना चाहते तो यह आपके लिए सबसे शानदार प्लान है।

भारत का सबसे सस्ता प्लान

आपको बता दें कि जियो का यह प्लान देश का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान बन चुका है। जियो के अलावा कोई अन्य टेलीकॉम कंपनियां एक रुपये वाला प्लान नहीं देती हैं। एक रुपये वाले प्लान के बाद जियो का सबसे सस्ते प्लान 10 और 20 रुपये में मौजूद हैं। इन दोनों प्लान में आपको अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ टॉक-टाइम मिलता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story