×

Lucknow News: पूर्वी यूपी में जियो की बादशाहत बरकरार, 2023 में जियो रहा नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर

Lucknow News: भारतीय रेगुलेटरी बॉडी ट्राई द्वारा पूरे वर्ष में जारी किये गए आकड़ों के अनुसार हर महीने पूर्वी यूपी में जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा है और लगातार नंबर एक पायदान पर जमा हुआ है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Jan 2024 4:57 PM IST
Jio to remain number one telecom operator in Eastern UP in 2023
X

पूर्वी यूपी में 2023 में जियो रहा नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर: Photo- Social Media

Lucknow News: वर्ष 2023 में पूर्वी उत्तर प्रदेश (यूपी) में हाई स्पीड नेटवर्क, निर्बाध कनेक्टिविटी और अपने सबसे सस्ते फ़ोन की सहज उपलब्धता की वजह से जियो नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर बना रहा । भारतीय रेगुलेटरी बॉडी ट्राई द्वारा पूरे वर्ष में जारी किये गए आकड़ों के अनुसार हर महीने पूर्वी यूपी में जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा है और लगातार नंबर एक पायदान पर जमा हुआ है।

वोडाफोन-आईडिया लगातार अपने ग्राहक खो रही

इसी क्रम में ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर 2023 में भी जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा है जो लगभग 4.26 लाख हैं । दूसरी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल केवल लगभग 87 हज़ार उपभोक्ता जोड़ने में सफल हो पायी है । इसके अलावा वोडाफोन-आईडिया लगातार अपने ग्राहक खो रही है । सितम्बर 2023 में वोडाफोन आईडिया ने करीब 1.78 लाख उपभोक्ता खो दिए । यही हाल सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का रहा। इसी महीने में बीएसएनएल ने बड़ी मात्रा में - लगभग 4 लाख उपभोक्ता खो दिए ।


पूर्वी यूपी टेलीकॉम क्षेत्र में जियो नंबर वन

पिछले तीन महीने जून, जुलाई और अगस्त में जियो ने सबसे अधिक उपभोक्ता, क्रमशः लगभग 3.45 लाख, 3.93 लाख और 3.89 लाख उपभोक्ता अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर 2023 महीने में पूर्वी यूपी टेलीकॉम क्षेत्र में करीब 10.03 करोड़ टेलीकॉम उपभोक्ता थे, जिसमें से अकेले जियो की पास सबसे अधिक, करीब 3.74 करोड़ उपभोक्ता मौजूद थे।

बाकी सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों ने वर्ष 2023 में पूर्वी यूपी में या तो बहुत कम उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ा है या बड़ी मात्रा में उपभोक्ता खो दिये हैं। सम्पूर्ण भारत में भी जियो सितम्बर महीने में सबसे अधिक उपभोक्ता अपने नेटवर्क से जोड़ने में सफल रहा है । जियो ने इस माह में पूरे देश में 34.75 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं ।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story