×

13 OTT ऐप्स और 800 फ्री चैनल के साथ JioTV+ App लॉन्च

JioTV+ App Price: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस के लिए JioTV+ ऐप को लॉन्च कर दिया है। पहले ये सुविधा सिर्फ Jio सेट-टॉप बॉक्स (STB) के जरिए उपलब्ध था।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 22 Aug 2024 12:30 PM IST (Updated on: 22 Aug 2024 12:30 PM IST)
JioTV+ App
X

JioTV+ App  

JioTV+ App Price: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस के लिए JioTV+ ऐप को लॉन्च कर दिया है। पहले ये सुविधा सिर्फ Jio सेट-टॉप बॉक्स (STB) के जरिए उपलब्ध था। दरअसल ये ऐप Jio Air Fiber या JioFiber कनेक्शन के साथ आता था। लेकिन अब जियो यूजर्स को खास सुविधा मिलने वाला है। इस ऐप की खासियत ये है कि, ये 10 से ज्यादा भाषाओं में 800 से ज्यादा डिजिटल चैनलों का एक्सेस देता है। इसके अलावा भी इसके कई अन्य फीचर्स हैं। जिनके बारे में आइए जानते हैं विस्तार से:

JioTV+ ऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा

JioTV+ App अब Android TV, Apple TV और Amazon Fire OS-संचालित टीवी पर उपलब्ध होने वाला है। JioTV+ ऐप भारत के सबसे बड़े कंटेंट एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के रूप में पॉपुलर है। JioTV+ अब सभी महत्वपूर्ण SmartTV OS पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। JioTV+ ऐप 10+ भाषाओं और 20+ शैलियों में 800+ डिजिटल टीवी चैनलों का एक्सेस भी देता करता है। साथ ही यूजर्स एक ही लॉगिन से 13 से अधिक OTT ऐप्स में मौजूद कंटेट को देख सकते हैं।

हालांकि, सभी जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर ग्राहक नए ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जिसका मतलब है कि, इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। JioFiber पोस्टपेड के 599 रुपए, 899 रुपए और उससे अधिक प्लान वाले यूजर्स और JioFiber प्रीपेड के 999 रुपए और उससे अधिक कीमत प्लान वाले यूजर्स को इस ऐप का एक्सेस मिल सकता है।

यूजर्स जो हैं Android TV, Apple TV और Amazon Fire TV Stick में ऐप स्टोर से JioTV+ ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस JioFiber/JioAirfiber रजिस्टर मोबाइल नंबर से सबसे पहले यूजर्स को ऐप पर Log in करना होगा और फिर लॉगइन करने के बाद आप इस ऐप पर मौजूद कंटेंट को देख सकते हैं।


इस ऐप में JioCinema Premium, Disney+ hotstar, SonyLiv, Zee5, SunNXT, Hoichoi, Discovery+ के अलावा Lionsgate Play, Fancode, ETV Win, ShemarooMe, Eros Now, Alt Balaji ओटीटी सब्सक्रिप्शन आदि मिल सकता है।

इसके अलावा इस ऐप पर Colors TV, ETV, Sony SAB, Star Plus, Zee TV के अलावा Aaj Tak, India TV, TV9 Bharatvarsh, ABP News, News18, Sony Ten, Discovery Kids, Sports18, Star Sports, EuroSport, DD Sports, B4U Music, 9XM, MTV, Zoom, Pogo, Cartoon Network, Bhakti TV, Nick Junior, Zee Business, CNBC TV18, ET Now, CNBC Awaaz, Aastha, PTC Simran, Sanskar आदि चैनल यूजर्स देख सकते हैं।

इतना ही नहीं आप Jio App पर 5 अलग अलग एंगल से मैच भी देख सकते हैं। मैच देखते समय यूजर्स को एक साथ 5 कैमरा व्यू मिलेंगे।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story