×

पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना अकाउंट हो जाएगा हैक

ज्यादातर लोग सोशल मीडिया साइट्स और नेट बैंकिंग आदि के लिए एक ही पासवर्ड बना लेते हैं। इसके अलावा सरलता के चलते लोग नाम, डेट ऑफ बर्थ, एनीवर्सरी आदि से मिलता जुलता पासवर्ड बनाते हैं। इससे आपके अकाउंट के आसानी से हैक होने की संभावना बढ़ जाती है।

Archana Pandey
Published on: 30 Jun 2023 11:58 AM IST (Updated on: 30 Jun 2023 12:01 PM IST)
पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना अकाउंट हो जाएगा हैक
X
create strong password

How to Make strong Password: आजकल लोग सोशल मीडिया साइट्स जैसे- ट्विटर, जीमेल, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि का खूब यूज कर रहे है। ऐसे में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया साइट्स और नेट बैंकिंग आदि के लिए एक ही पासवर्ड बना लेते हैं। जिससे की वह पासवर्ड भूलें नहीं और सरलता से साइट्स ओपन कर लें। इसके अलावा सरलता के चलते लोग नाम, डेट ऑफ बर्थ, एनीवर्सरी आदि से मिलता जुलता पासवर्ड बना लेते हैं।

ऐसा करने से आपके अकाउंट के आसानी से हैक होने की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल पासवर्ड सरल होने के चलते साइबर अपराधी आसानी से हैकिंग कर लेते हैं। इसलिए पासवर्ड हमेशा सावधानी से और कठिन बनाना चाहिए। जिससे की आप हैंकिग जैसे बड़े नुकसान से बच सकें। इसी क्रम में आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो पासवर्ड बनाते समय बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए।

इस तरह का पासवर्ड बनाने से बचें

अक्सर लोग पासवर्ड में बर्थ डे, नाम, मोबाइल नंबर आदि के नाम पर पासवर्ड क्रिएट करने की सामान्य गलती करते हैं। वहीं, कई लोग आधार या पासपोर्ट नंबर को ही पासवर्ड बना देते हैं। इसके अलावा कई लोग पासवर्ड को ऑनलाइन ईमेल में सेव करके रख लेते हैं।
अगर आप ऐसा करते हैं, तो आगे से ऐसा करना बंद कर दें। क्योंकि साइबर हैकर्स इन पासवर्ड को आसानी से खोज लेते हैं। इसके बाद आपके अकाउंट की पर्सनल डिटेल्स चुरा लेते हैं। इसके बाद कब आपके बैंक के खाते से पैसे निकल जाएंगे, आपको पता भी ही नहीं चलेगा।

इस तरह से बनाएं स्ट्रॉग पासवर्ड

कई साइबर एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि पासवर्ड बिल्कुल अलग और कठिन बनाना चाहिए। नंबर और अल्फाबेट्स को मिलाकर ही मजबूत पासवर्ड बनाना अच्छा होता है। जैसे- myFuzzyDog-eats4bones!Aday-BIG$। ध्यान रखें की पासवर्ड की संख्या 8 अंकों से ज्यादा हो, लेकिन 12345678, 12345 की तरह भूलकर भी ना हो। इसके अलावा पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। ऐसे में आपकी आईडी हैक होने का खतरा काफी कम रहता है।



Archana Pandey

Archana Pandey

Next Story