TRENDING TAGS :
Laptop Battery Saving Tips : अगर आपके लैपटॉप की जल्दी खत्म हो जाती है बैटरी तो अपनाएं यह टिप्स
Laptop Battery Saving Tips :लैपटॉप पर काम करने वाले लोगों को आए दिन इसकी बैटरी की समस्या से परेशान होना पड़ता है।
Laptop Battery Saving Tips : लैपटॉप में ज्यादा काम करने से इसकी बैटरी खत्म होने की समस्या आम है लेकिन कभी - कभी यही आम समस्या हमारे काम को प्रभावित करती है। कोरोना काल में ऑफिस का काम वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) होने से लैपटॉप की जरूरतों में बढ़त हुई है। वैसे लैपटॉप में काम करना आसान है। इसके साथ कहीं पर ही अपना काम आसानी से कर सकते हैं।
कई लैपटॉप पर काम करने वाले लोगों को आए दिन इसकी बैटरी की समस्या से परेशान होना पड़ता है। इससे काम भी प्रभावित हो जाता है। तो आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे अपनाकर लैपटॉप की बैटरी लॉन्ग लास्टिंग तक चल सकती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए आपको किसी शॉप की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। आप इसे घर पर ही आसानी से सही कर सकते हैं। तो जानते हैं यह टिप्स.....
लैपटॉप की बैटरी बचाने की टिप्स
- लैपटॉप में एक पावर सेटिंग की सुविधा दी जाती है इससे यूजर्स लैपटॉप की बैटरी कैसे काम करती है यह जान सकते हैं।
- बैटरी बचाने के लिए हाइबरनेट मोड़ का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
- लैपटॉप की बैटरी पूरी तरह से ड्रेन होने से पहले इसे हाइबरनेट मोड़ पर डालना जरुरी है।
- लैपटॉप की बैटरी को सेव करने के लिए सबसे जरुरी है कि लैपटॉप के बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को बंद करना होगा। इसे बंद न करने से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
- आपको बता दें कि विंडोज 10 यूजर्स बैटरी सेवर इनेबल कर सकते हैं जैसे ही लैपटॉप की बैटरी 20 प्रतिशत पहुंचेगी वैसे यह मोड़ अपने आप ऑन हो जाएगा। यह बैकग्राउंड में चल रही सभी ऐप्स को बंद कर देगा।
Macbooks में बैटरी बचाने की यह टिप्स
Macbooks में बैटरी बचाने के लिए पावर नैप को इनेबल कर सकते हैं इससे आप अपने सिस्टम को स्लीप मोड़ पर रख सकते हैं। इससे आपके लैपटॉप की बैटरी बचेगी। इसके अलावा इस लैपटॉप की बैटरी बचाने के लिए ऑटोमैटिक ग्राफिक्स स्विचिंग को इनेबल कर सकते हैं। यह Mac की बैटरी बचाने के लिए कम ग्राफिक्स मोड़ पर स्विच हो जाएगा।