×

Laptop Under 25000: बेहद सस्ते दाम में आते हैं ये Laptops,फीचर्स दमदार

Laptop Under 25000: अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। आप बेहद सस्ते दाम में लैपटॉप खरीद सकते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 14 Jun 2024 11:07 AM IST
Laptop Under 25000
X

Laptop Under 25000

Laptop Under 25000: अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। आप बेहद सस्ते दाम में लैपटॉप खरीद सकते हैं। कई सारी कंपनियां अपने दमदार फीचर्स वाले लैपटॉप को मार्केट में हर साल उतारती है। कुछ ऐसे भी लैपटॉप है मार्केट में जिनकी कीमत 25000 रुपए से भी कम है और इनके फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो आइए जानते हैं, 25000 रुपए में मिलने वाले लैपटॉप के बारे में विस्तार से:

25000 रुपए में आते हैं ये लैपटॉप (Laptops Under 25000):

ASUS वीवोबुक गो 14

ASUS का ये लैपटाप अपने तगड़े फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर है। इस लैपटॉप को ऑनलाइन खरीदने पर कंपनी 38% छूट तक का छूट दे रही है। ये लैपटॉप Intel Celeron N4500 प्रोसेसर से लैस है, जो काम के समय बेहतर स्पीड देगा। इस लैपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन है जो काफी खूबसूरत है। ASUS का ये लैपटॉप एक एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के साथ आता है जो आंखों के लिए अच्छा है। इस लैपटॉप को ब्लूटूथ और वाईफाई दोनों से ही आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस लैपटॉप में 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी मिलती है। जिसकी मदद से यूजर्स अपनी सभी फाइलें और डेटा को आसानी से सेव कर सकते हैं।


Lenovo V15 इंटेल सेलेरॉन N4500

लेनोवो के इस लैपटॉप का डिमांड भारत में काफी ज्यादा रहता है। इस लैपटॉप को ऑनलाइन 48% तक छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप की अधिकतम ब्राइटनेस 250 निट्स है। ये लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इस लैपटॉप को मल्टीटास्किंग और ऑनलाइन ब्राउजर पर काम करने वाले लोगों के लिए बेस्ट माना जाता है। Lenovo का ये लैपटॉप काफी पतला डिजाइन के साथ आता है जिसे यूजर्स ऑफिस या स्कूल में आसानी से ले जा सकते हैं। Lenovo के इस लैपटॉप के प्रोसेसर की बात करें तो इस लैपटॉप में इंटेल सेलेरॉन N4500 प्रोसेसर है। साथ ही ये लैपटॉप मार्केट में 8 जीबी DDR4 रैम और 256GB SSD M.2 स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जिसे 512GB SSD तक अपग्रेड भी किया जा सकता है। इस लैपटॉप की कीमत 25000 रुपए से भी कम है, इसकी कीमत 20,500 रुपए है।

HP 250 जी9 इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर 4500

दरअसल HP 250 G9 को यूजर्स काफी पसंद करते हैं क्योंकि ये लैपटॉप बेहद कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस लैपटॉप में 15 इंच, एचडी, ब्राइटव्यू और माइक्रो-एज डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाई-फाई 5 (1×1) और ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है। साथ ही इस लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM और 256GB PCIe NVMe M.2 SSD मिलता है। इस लैपटॉप की कीमत 21,990 रुपए है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story