×

Truke earbuds Pro ANC Price: कानों को आराम देने वाला इयरबड्स, सिंगल चार्ज में 10 घंटे का प्लेटाइम

Truke earbuds Pro ANC Price: सिंगल चार्ज में 10 घंटे के प्लेटाइम Truke का Buds Pro ANC इयरबड्स लॉन्च: Truke Buds Pro ANC इयरबड्स सिंगल चार्ज में 10 घंटे के प्लेटाइम

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 25 Aug 2022 2:03 PM IST
truke buds pro anc
X

Truke Earbuds Pro ANC (Photo Social Media)

Truke Earbuds Pro ANC Price in India: सिंगल चार्ज में 10 घंटे के प्लेटाइम Truke का Buds Pro ANC इयरबड्स लॉन्च: Truke Buds Pro ANC इयरबड्स सिंगल चार्ज में 10 घंटे के प्लेटाइम के साथ इस इयरबड्स में यूएसबी-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें केवल 10 मिनट चार्ज पर 2 घंटे का प्लेटाइम मिलता है।

Truke Earbuds Pro ANC Price

ऑडियो प्रॉडक्ट्स बनाने वाले ब्रांड टूक (Truke) ने भारत में बड्स प्रो एएनसी (Buds Pro ANC) इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस इयरबड्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा। इयरबड्स की बिक्री आज 25 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है। इयरबड्स की कीमत 1,699 रुपये है, जो कि बिक्री के लिए अमेजन प्राइम डे की स्पेशल सेल में उपलब्ध है।

क्वाड माइक की सुविधा

Truke Buds Pro ANC इयरबड्स हाइब्रिड-एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) के साथ ही इसमें 30 नॉयस कैंसलेशन की सुविधा मिलती है। यह क्वॉड - माइक ईएनसी के साथ आता है। इसमें 12.4 ms के रियल टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स दिए गए हैं। इस इयरबड्स में 50 ms की लेटेंसी के साथ डेडिकेटेड गेमिंग मोड दिया गया है। इन इयरबड्स को इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे ब्लूटूथ 5.2 के साथ फास्ट कनेक्शन भी मिलता है।

48 घंटे प्लेटाइम का दावा

Truke Buds Pro ANC ks केस में डिजिटल बैटरी इंडिकेटर दिया गया है। इस इयरबड्स में 48 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। इयरबड्स सिंगल चार्ज में 10 घंटे के प्लेटाइम के साथ आता है । इयरबड्स में यूएसबी-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें केवल 10 मिनट में 2 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इसके अलावा इयरबड्स की खरीद पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

बेहतरीन फीचर्स

एनवायरमेंटल नॉयस कैंसलेशन फीचर का मिलेगा सपोर्ट

इयरबड्स में यूजर आसानी से ट्रांसपेरेंसी मोड में स्विच कर सकते हैं। यह 12.4 ms के टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें सिनेमा हॉल की तरह म्यूजिक का लुत्फ उठाया जा है, जिसमें 50ms तक की अल्ट्रा लो लेटेंसी मिलती है। कैंसलेशन (ईएनसी) का फीचर भी है, जिससे शोर में म्यूजिक और कॉलिंग का आनंद उठाया जा सकता है।

इसमें एक डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया इयरबड्स में क्वाड - माइक - एनवायरमेंटल नॉयस

कैंसलेशन (ईएनसी) का फीचर भी है, जिससे शोर में म्यूजिक और कॉलिंग को बिना किसी बाधा के जारी रखा जा सकता है



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Content Creator - Automobile News

मैं ज्योत्सना सिंह, 1998 से दैनिक जागरण से शुरू हुए मेरे पत्रकारिता के सफर के दौरान शिक्षा, स्वास्थ, फीचर राइटिंग, फैमिली कोर्ट, महिला आयोग जैसी बेहद महत्वपूर्ण बीट पर अपनी कलम चलाने का अवसर मिला। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए साहित्यिक संस्था मुद्राराक्षस हिंदी साहित्य फाउंडेशन की पत्रिका शब्दवृक्ष के संपादन की जिम्मेदारी संभालने के साथ वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज ट्रैक मीडिया से जुड़कर बहुत कुछ नया सीखने और लिखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Next Story