×

Lava Blaze X vs Moto G85 5G: किस फोन को खरीदना फायदे की डील

Lava Blaze X vs Moto G85 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। बहुत सारी कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 July 2024 11:22 AM IST
Lava Blaze X vs Moto G85 5G
X

Lava Blaze X vs Moto G85 5G

Lava Blaze X vs Moto G85 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। बहुत सारी कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिनमें Lava Blaze X vs Moto G85 5G का नाम शामिल है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Lava Blaze X vs Moto G85 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Lava Blaze X के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Lava Blaze X Features, Review And Price):

Lava Blaze X के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Lava Blaze X Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Lava Blaze X में 6.67 इंच का HD+ 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, हाई रिजॉल्यूशन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 के साथ आता है। Lava Blaze X फोन 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज तक के साथ आता है।

कैमरा (Lava Blaze X Camera Review) की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी (Lava Blaze X Battery Review) की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जो 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Lava Blaze X फोन जो है डुअल सिम, 5G, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ओएस के लिए स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर चलता है। कंपनी एंड्राइड 15 ओएस और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ लॉन्च हुआ है।

इस फोन के 4GB रैम +128GB वैरियंट की कीमत 14,999 रुपए है। इसके 6GB रैम +128 जीबी की कीमत 15,999 रुपए। इस फोन के टॉप मॉडल 8GB रैम +128 जीबी की कीमत 16,999 रुपए है। ये फोन टाइटेनियम ग्रे और स्टरलाइट पर्पल कलर में आता है। Lava Blaze X फोन को अमेजन और अन्य प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है।


Moto G85 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Moto G85 5G Features, Review And Price):

Moto G85 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Moto G85 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स आते हैं। ये फोन 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

प्रोसेसर और रैम के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट, 2.3गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड मिलता है। ये फोन 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है।

Moto G85 5G फोन 12GB तक के RAM के साथ आता है। इस फोन में RAM बूस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। ये फोन 24GB तक RAM का पावर के साथ आता है। इस फोन में 128GB और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये फोन 50MP मेगापिक्सल मेन कैमरा (Moto G85 5G Camera Review), 32MP फ्रंट कैमरा के अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Motorola G85 5G की कीमत (Motorola G85 5G Price in India) की बात करें तो इस फोन को दो स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसके 8GB रैम +128GB की कीमत 17,999 रुपए और इसके टॉप मॉडल 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए है। इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, कंपनी वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। ये फोन कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन ओर अर्बन ग्रे जैसे तीन कलर में आता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story