×

7000 से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन, जानें इसकी फिचर्स

Lava Yuva 3 Launched: लावा ने भारत में Yuva 3 फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 2 Feb 2024 7:35 PM IST
7000 से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन, जानें इसकी फिचर्स
X

Lava Yuva 3 Launched: अगर आप सस्ते दाम में बेहतरीन मोबाइल खरीदने की सोच रहें तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। दरअसल लावा ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम है Lava Yuva 3। बता दें लावा ने Yuva Series का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। Lava Yuva 3 स्मार्टफोन, दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए लावा युवा 2 का अपग्रेड वेरियंट भी है। इसमें फोन के फीचर्स भी काफी बेहतरीन हैं।

Lava Yuva 3 के फीचर्स

Lava Yuva 3 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, एक AI सेंसर और एक VGA सेंसर दिया गया है। सेल्फी औऱ वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। वहीं इस डिवाइस का डाइमेंशन 164.2mm x 76mm x 8.45mm है। इस फोन में 4GB RAM और 4GB तक वर्चुअल रैम यानी कुल 8GB तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में स्टोरेज के लिए 64GB और 128GB के दो विकल्प मौजूद हैं। Lava Yuva 3 Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ है, लेकिन कंपनी ने इस फोन में Android 14 और 2 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट का भी दावा किया है। फोन की बैटरी की बात करें तो 5000mAh है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इस फोन में और भी कई कमाल के फीचर्स मिलेंगे।


Lava Yuva 3 की कीमत

Lava Yuva 3 की कीमत की बात करें तो इस फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,799 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की 7,299 रुपये होगी। बता दें यह फोन 7 फरवरी से एक्सक्लूसीव तौर पर अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही यह फोन 10 फरवरी से लावा के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन तीन कलर- एक्लिप्स ब्लैक, कॉस्मिक लैवेंडर और गैलेक्सी व्हाइट में आएगा।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story