×

Lenovo Legion Y70 फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ हो रहा लॉन्च, देखें अन्य शानदार फीचर्स

Lenovo Legion Y70 Price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo ने आधिकारिक तौर पर नए Legion Y70 स्मार्टफोन की घोषणा की है, कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि नया हैंडसेट अगस्त में लॉन्च किया जाएगा।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 27 July 2022 8:54 AM IST
Lenovo Legion Y70
X

Lenovo Legion Y70 (Image Credit : Social Media)

Lenovo Legion Y70 : चीनी टेक कंपनी Lenovo द्वारा हाल ही में अपने आगामी स्मार्टफोन Lenovo Legion Y70 को ऑनलाइन टीज़ किया गया है, कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि स्मार्टफोन अगले महीने अगस्त में लॉन्च होगा। चीनी कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo के जरिए Lenovo Legion Y70 स्मार्टफोन का एक टीजर शेयर किया है। टीजर पोस्टर में कंपनी ने हैंडसेट के रियर डिजाइन का खुलासा किया है। इसे सिल्वर कलर ऑप्शन में फ्लैट रियर पैनल और साइड्स के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन भी दिखाया गया है। साथ ही रियर कैमरे में OIS और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट होगा। आइए जानते हैं परंतु स्पेसिफिकेशन के बारे में-

Lenovo Legion Y70 Specification

Lenovo Legion Y70 स्मार्टफोन का एक टीजर चीनी कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo के शेयर किया। टीजर में इसे सिल्वर कलर ऑप्शन में फ्लैट रियर पैनल और साइड्स के साथ देखा जा सकता है। स्मार्टफोन मैटेलिक फिनिश डिज़ाइन को स्पोर्ट कर सकता है इसमें दाहिने ओर वॉल्यूम रॉकर्स दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन 7.99mm मोटा होगा और वजन 205g होगा। Lenovo Legion Y70 Display की बात करें तो हैंडसेट में संभवतः एक 6.67-इंच OLED स्क्रीन होगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 2400 × 1080 हो सकता है। बता दें ब्रेन द्वारा जारी किए गए टीचर के पहले ही इस डिवाइस को पहले ही गीकबेंच और सीएमआईआईटी वेबसाइट पर देखा जा चुका है।

Legion Y70 Camera की बात करें तो डिवाइस में 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का समर्थन कर सकता है। Lenovo Legion Y70 का प्रोसेसर अनिश्चित है क्योंकि CMIIT दिखाता है कि फोन 3.0GHz स्नैपड्रैगन 8 Gen1 चिप का उपयोग करता है, लेकिन गीकबेंच 5 रनिंग स्कोर इंगित करता है कि यह 3.2GHz स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 Soc है। यह संभवतः स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 चिप द्वारा संचालित होगा जिसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। Lenovo Legion Y70 में 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4880mAh की बैटरी हो सकती है। साथ ही डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story