TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lenovo Tab M11: 14,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Tab M11, 7040mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग

Lenovo Tab M11 नाम से पेश किए गए इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक बेहतरीन 11 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 11 Jan 2024 10:00 AM IST (Updated on: 11 Jan 2024 10:00 AM IST)
Lenovo Tab M11
X

Lenovo Tab M11   (photo: social media )

Lenovo Tab M11: इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लेनोवो के प्रोडक्ट्स को खासा पॉपुलैरिटी हासिल है। अभी हाल ही में इस कम्पनी ने अमेरिका के लॉस वेगस में चल रहे सीईएस 2024 इवेंट में एक बेहतरीन खूबियों से लैस टैबलेट को पेश किया है। Lenovo Tab M11 नाम से पेश किए गए इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक बेहतरीन 11 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है। आइए जानते है Lenovo Tab M11 टैब से जुड़े डिटेल्स के बारे में......

Lenovo Tab M11 टैब फीचर्स

Lenovo Tab M11 टैब से जुड़ी खूबियों की बात करें तो अमेरिका के लॉस वेगस में चल रहे सीईएस 2024 इवेंट में लॉन्च किए गए Lenovo Tab M11 टैब को जनवरी 2028 तक दो और सॉफ्टवेयर अपडेट कम्पनी द्वारा दिए जाएंगे। मौजूदा समय में इस टैब में प्रोसेसर के लिए खास तौर से हीलियो जी8 चिपसेट को शामिल किया गया है। इस टैब के वजन को हल्का फुल्का रखा गया है। इसका वजन कुल 465 ग्राम है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित सॉफ्टवेयर पर संचालित होता है। यह टैबलेट लेनेवो टैब एम 10 का अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर मार्केट में उतारा गया है। इस टैब की सबसे बड़ी खूबी इसकी 11 इंच की स्क्रीन है।


Lenovo Tab M11 टैब डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo Tab M11 टैब की खूबियों में शामिल इसके खास डिस्प्ले की बात करें तो कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5.1, डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 1920×1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच की डिस्प्ले मिलता है। इस टैब में बैक कैमरा की खूबियों की बात करें तो इस टैब के पिछले हिस्से में13MP का कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी के क्रेज का खयाल रखते हुए इसके फ्रंट कैमरा फीचर में इस टैब के अगले हिस्से में 8MP का सेल्फी कैमरा कम्पनी ने शामिल किया है।


लेनोवो के इस नए टैब में कंपनी ने Octa-core Helio G88 SoC चिपसेट दिया है।

इस टैब में शामिल बैट्री क्षमता की बात करें तो इसमें एक 7,040 mAh की एक बड़ी पावरफुल बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Lenovo Tab M11 टैब स्टोरेज क्षमता

Lenovo Tab M11 टैब में शामिल स्टोरेज क्षमता की बात करें तो नए टैब को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। Lenovo Tab M11 टैब का पहला वेरिएंट 4GB RAM और 64GB Storage क्षमता से लैस है वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ बिक्री किया जाता है। Lenovo Tab M11 ks टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज जैसी शानदार क्षमता से लैस है।

Lenovo Tab M11 टैब कीमत

Lenovo Tab M11 टैब की कीमत की बात करें तो अमेरिका के लॉस वेगस में चल रहे सीईएस 2024 इवेंट में लॉन्च किए गए इस टैब को अभी मार्केट तक आने में अप्रैल तक का समय लगेगा। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो ये अमेरिकन कीमत के अनुसार 179 डॉलर यानी करीब 14,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story