TRENDING TAGS :
mAadhaar: एक Aadhaar अकाउंट से जोड़े परिवार के बाकी सदस्यों की प्रोफाइल, आसान है तरीका
MAadhaar: mAadhaar app का इस्तेमाल करने से घर से बाहर निकलने पर आपको किसी भी काम के लिए आधार कार्ड अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Maadhar Card: भारत में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इस डॉक्यूमेंट की जरूरत प्रोफेशनल काम से लेकर पर्सनल काम के लिए होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने आधार कार्ड को हर जगह अपने साथ लेकर चलते हैं। हालांकि, कई बार इसके खोने का डर बना रहता है। तो ऐसे में आप mAadhaar app के साथ अपना आधार डिजिटली संभाल कर रख सकते हैं।
mAadhaar app का इस्तेमाल करने से घर से बाहर निकलने पर आपको किसी भी काम के लिए आधार कार्ड अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस सरकारी ऐप के साथ अपने आधार कार्ड को कहीं ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खासियत ये भी है कि, इसका इस्तेमाल कर आप अपने परिवार के दूसरे सदस्यों के आधार कार्ड भी सेव कर रख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। आप mAadhaar app के साथ अपने परिवार के 50 सदस्यों की प्रोफाइल इससे जोड़ सकते हैं।
mAadhaar app के साथ इस तरह से जोड़े बाकी सदस्यों का आधार कार्ड:
सबसे पहले आप अपने फोन में ऑफिशियल mAadhaar app डाउनलोड कर लें।
इसके बाद आप अब अपने फोन पर ऐप को ओपन कर लें।
अब आप लॉग-इन डिटेल्स को इसमें एंटर कर mAadhaar account एक्सेस कर लें।
इसके बाद आप अब ऐप में Add Family Member को ऑप्शन ढूंढें।
Add Family Member ऑप्शन पर टैप कर लें और फिर इसके बाद परिवार के सदस्य की डिटेल्स शेयर करें।
इसमें आपको आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, रिलेशनशिप की जानकारी देनी होगी।
इसके बाद आप वेरिफिकेशन स्टेप को पूरा कर लें।
ठीक इसी तरह से ही आप एक एक कर दूसरे सदस्यों की प्रोफाइल भी अपने अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि अगर आप पहली बार mAadhaar app को फोन में डाउनलोड कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर इस ऐप से लिंक करना होगा।
वहीं जब एक बार ऐप के साथ अपना आधार नंबर ऐड कर देंगे तो आधार कार्ड से जुड़ी सर्विस को ऐप से ही आप एक्सेस कर सकते हैं।