TRENDING TAGS :
MacBook Air M4 Discount: लॉन्च होते ही सस्ता हुआ MacBook Air M4, यहां देखें डिस्काउंट
MacBook Air M4 Discount: Apple ने अपना नया MacBook Air M4 लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।
MacBook Air M4 Discount(photo-social media)
MacBook Air M4 Discount: Apple ने अपना नया MacBook Air M4 लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इस पर ₹10,000 की भारी छूट दी जा रही है, इसे लॉन्च हुए कुछ ही समय हुआ है और यह अभी से बहुत सस्ता हो गया है। आमतौर पर Apple नए प्रोडक्ट्स पर इतनी बड़ी छूट नहीं देता, पंरतु इस बार ऐसा क्यों हो रहा है? चलिए जानते हैं।
MacBook Air M4 पर देखें ऑफर
Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर MacBook Air M4 पर ₹10,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही आप 24 महीने तक की No Cost EMI का भी बेनिफिट उठा सकते हैं। यह छूट Axis, ICICI और American Express बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रही है, इसकी असल कीमत ₹99,900 है, लेकिन डिस्काउंट मिलने के बाद इसे ₹89,900 में खरीदा जा सकता है।
बस इतने दिन तक रहेगा ऑफर उपलब्ध
इस डिस्काउंट ऑफर की लास्ट डेट की जानकारी नहीं दी गई है, पंरतु Apple India की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर विंडो खुली है, तो संभावना है कि यह बैंक ऑफर 12 मार्च की सेल से पहले खत्म हो सकता है। यह कुछ और दिनों तक भी जारी रह सकता है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
M1, M2, या M3 मॉडल से अपग्रेड करना सही रहेगा?
MacBook Air M4 में आपको सबसे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो M3 के 8-कोर CPU से बेहतर है। Apple ने M3 और M4 दोनों मॉडल्स में परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया है, लेकिन कोई नया फीचर खासतौर पर नहीं जोड़ा गया है। अगर आप M1 MacBook Air यूज कर रहे हैं, तो M4 मॉडल परफॉर्मेंस अपग्रेड के लिहाज से बढ़िया रहेगा। इसके अलावा, अब यह ड्यूल एक्सटर्नल डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है। M4 पर आपको बेहतर ग्राफिक्स और फ्यूचर-प्रूफ डिवाइस मिलेगा।
क्या MacBook Air M4 खरीदना सही रहेगा?
अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और जबरदस्त फीचर्स भी चाहते हैं, तो MacBook Air M4 ₹10,000 डिस्काउंट और No Cost EMI के साथ एक बेहतरीन डील हो सकती है। अगर आप अपने पुराने लैपटॉप को बदलकर नए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो MacBook Air M4 अच्छा ऑप्शन है। MacBook Air M4 ₹10,000 डिस्काउंट और No Cost EMI के साथ एक बेहतरीन डील हो सकती है। अगर आप पुराने M1 मॉडल से अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यह अच्छा ऑप्शन रहेगा।