×

Mahindra Scorpio-N: मार्केट में आया SUV का बादशाह, जानें नई स्कॉर्पियो-एन के फीचर्स और कलर

Mahindra Scorpio-N: टॉल एस.यू.वी. न्यू स्कॉर्पियो-एन में बिग R18 डायमण्ड कट एलॉय व्हील दिया गया है , जोकि इसके लुक को एक नया आयाम दे रहा है।

Prashant Sharma
Published on: 6 July 2022 2:38 PM IST (Updated on: 7 July 2022 8:26 PM IST)
Mahindra Scorpio-N
X

न्यू स्कॉर्पियो-एन (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Mahindra Scorpio-N: महिन्द्रा अपने नये लोगों के साथ पूरे नये अवतार में नई स्कार्पियों पेश की है। जो देखने में बहुत ही आकर्षक लग रही है। अपने सीग्मेंट में स्कार्पियो (SCORPIO-N) कि अपने बाजार में एक अलग ही मांग है। इस एसयूवी को चाहने वालों की कमी नहीं है। बिग डैडी (The Big Daddy of SUVs) का मतलब अपने सीगमेंट में बादशाह। नये अवतार को पूरी तरह से स्पोर्टी लुक दिया गया है , जो एक बार देखता है तो देखते ही रहता है।

आइये बात करते हैं इसके नये फीचर्स के बारे में-

न्यू स्कॉर्पियो-एन फीचर्स

टॉल एस.यू.वी. न्यू स्कॉर्पियो-एन में बिग R18 डायमण्ड कट एलॉय व्हील दिया गया है , जोकि इसके लुक को एक नया आयाम दे रहा है। बोनट के क्रीज डिजाइन को बोल्ड आकार दिया गया है जोकि शोल्डर को बल्कि लुक देता है इस कारण नई स्कॉर्पियो बल्की लुक में नजर आ रही है।

सीगनेचर और डबल बैरल LED हेडलाइट दिया गया है, DRLS लाइट के साथ। स्कॉर्पियो-एन शत प्रतिशत रात के समय इन लाइट की सहायता से दूर तक देखने में चार चांद लगा देता है।

सीक्ववेन्शीयल LED

वह आपको बिग डैडी यानी की बादशाह होने का अहसास कराता है। भविष्य के डिजाइन में सीक्ववेन्शीयल LED टर्न इण्डीकेटर्स दिया गया है। फ्रंट में पावर फुल चौड़े प्रीमियम क्रोम ग्रील दिया गया है जो आपको बोल्ड लुक देता है। नई स्कॉर्पियो-एन फीचर्स में सिटिंग पोजीशन को ऊंचाई पर रखा गया है। इस कारण एराउण्ड क्लीयर वीजीबिलीटी मिलती है । न्यू स्कार्पियो में विन्डो पर क्रोम फिनिशिंग और रिच कॉफी ब्लैक कलर में सीट दी गई है। जो बाहरी और आंतरिक सुंदरता को बढ़ाता है । न्यू एस.यू्.वी. में एडरिनो-एक्स टेक्नोलॉजी दी गयी है, जिससे कि मोबाइल ऐप से 40 प्लस फीचर्स से हम कनेक्ट हो सकते हैं।

इन्फोमेंट म्यूजिक सिस्टम

12 स्पीकर , सोनी के सिस्टम 3D इफेक्ट के साथ 17.78 cm कलस्टर और 20.32cm इन्फोमेंट म्यूजिक सिस्टम एण्ड्रायड आटो व एप्पल कार प्ले के साथ दिया गया है। साथ ही साथ जी.पी.एस. नेवीगेशन , ब्लू टूथ , यू.एस.बी. कनेक्टीविटी के साथ मौजूद है। जो कि फन टू ड्राइव का एहसास कराते हैं।

न्यू स्कॉर्पियो-एन , एस.यू.वी. अपने सीगमेन्ट में - फर्स्ट इन सेगमेंट एलेक्सा फीचर दे रहा है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी दे रहा है। न्यू स्कॉर्पियो- एन 149.14 किलोवाट एम स्टैलियन टर्बोचार्ज गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन 380 एन.एम. टॉर्क दे रहा है,पेट्रोल इंजन में ।वहीं डीज़ल इंजन में 128.6 किलोवाट एम हॉक- ऑल एल्युमीनियम डीज़ल इंजन 400 एन. एम. टॉर्क के साथ पावर दे रहा है।

पेट्रोल व डीजल इंजन दोनों में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल रहा है जो कि फर्स्ट इन सिगमेन्ट शिफ्ट बाय केबल टेक्नोलॉजी पर आधारित है , जो क्वालिटी और ड्राइविंग कम्फर्ट को बढ़ाता है। झीप मैप झूम राइडींग के साथ अतिरिक्त सुरक्षा ड्राइविंग के समय प्रदान करता है।

डयूल जोन एयरकंडीशन

नई स्कॉर्पियो डयूल जोन एयरकंडीशन के साथ आ रहा है। जिससे अलग- अलग तापमान पर एयर कंडीशन का आनंद ले सकते हैं । सिक्स वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट दी गयी है। जिसे अपने हिसाब से हम अपनी आवश्यकतानुसार एडस्ट कर सकते हैं। न्यू स्कॉर्पियो 6 व 7 सीटर वैरीयंट ऑपशन के साथ उपलब्ध है। न्यू एस.यू.वी. की पेन्टा लिंक व वाट लिंक सशपेन्शन यात्रा को आनंददायक बना देते हैं। दूसरे व तीसरी दोनों सीट को फोल्ड कर दें तो 786 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से 6 एयर बैग दिये गये हैं ड्राइवर अगर सोने लगे तो न्यू एस.यू.वी. ड्राइवर को आडियो विजुअल एलर्ट से जगा देता है।

वैरीएंट में देखा जाए तो 7 सीटर में - Z2,Z4,Z6,Z8, Z8L उपलब्ध है , वहीं Z8L-6 सीटर में उपलब्ध है।

57 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है। जिसमें लम्बी यात्रा के दौरान बार-बार फ्यूल भराने की जरूरत नहीं है।

न्यू स्कॉर्पियो में सात कलर

1. Dazzling Silver

2. Everest white

3. Napali Black

4. Deep forest

5. Red Rage

6.Grand Canyomn

7.Royal Gold

न्यू स्कॉर्पियो पेट्रोल 11,99,000 से प्रारम्भ होकर 18,99,000 तक में है। वही डिज़ल ऑप्शन में 12, 49,000 से प्रारम्भ होकर 19,49,000 तक में है।

अगर आप इस नये जबरदस्त स्कॉर्पियो- एन एस.यू.वी. को लेना चाहते हैं। तो इसके जबरदस्त मांग के कारण आपको कुछ महीनों की प्रतीक्षा करनी होगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story