TRENDING TAGS :
Auto News: 2023 में महिंद्रा लांच करेगी नई XUV 300, जानें इसके दमदार फीचर्स
Auto News: ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल यानि 2023 में अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल XUV 300 को नए डिजाइन और कलेवर में बाजार में उतारने जा रही है।
New Delhi: भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अगले साल यानि 2023 में चौपहिया वाहन (four wheeler) बाजार में बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल XUV 300 को नए डिजाइन और कलेवर में बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर काम रही है। महिंद्रा XUV 300 को भारत में काफी पसंद किया गया है। लिहाजा कंपनी को लगता है कि इसके अपग्रेडेड मॉडल को भी ग्राहक हाथों हाथ लेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसे अगले साल की शुरूआत यानि जनवरी 2023 में इंडियन मार्केट (Indian Market) में पेश कर सकती है। सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2022 की तीसरी या चौथी तिमाही में भी बाजार में उतारा जा सकता है यदि चिप की कमी की समस्या का जल्द हल हो जाए।
डिजाइन और स्टाइल (Design and Style)
महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल XUV 300 में दमदार इंजन के साथ–साथ कई हाइटेक फीचर्स ग्राहकों को देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि XUV 300 को 1.2 लीटर का दमदार इंजन मिल सकता है। यह इंजन 130 हॉर्सपावर के साथ 230 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला होगा। महिंद्र XUV 300 के अपडेटेड मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव मिलना तय है। कंपनी डिजाइन और स्टाइल के मामले में नई XUV 300 को XUV 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो के समकक्ष खड़ा करना चाहती है।
बेहतरीन फीचर्स (Best Features)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल XUV 300 को सबसे पहले फरवरी 2019 में लॉन्च किया था। इंडियन मार्केट में ग्राहकों से मिले अच्छे रिस्पांस के बाद कंपनी ने इसकी डिजाइन औऱ फीचर्स में बड़ा बदलाव लाकर इसे और आकर्षक बनाने का फैसला किया है। यही वजह है कि XUV 300 के अपडेटेड वर्जन में कई बेहतरीन फीचर्स ग्राहकों को मिल सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system), वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग समेत कई अन्य हाईटेक फीचर्स उपलब्ध होंगे। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की लगभग सभी कारें सुरक्षा मामलें में जोरदार हो चुकी हैं। अपडेटेड XUV 300 में भी हमें ये देखने को मिलेगा।