TRENDING TAGS :
NEW ALTO K10 Reviews: नए फीचर्स और रंग के साथ मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार अल्टो K10, जानें इसकी कीमत
NEW ALTO K10 Reviews: मारुति सुजुकी आल्टो आज अपने नये रंग रूप के साथ 1.0 लीटर इंजन के साथ अपने सुपर माइलेज के साथ ग्राहकों के बचत के लिये उपलब्ध है।
NEW ALTO K10 Reviews: मारुति सुजुकी (maruti suzuki) एरिना की सबसे लोकप्रिय कार आल्टो आज अपने नये रंग रूप के साथ 1.0 लीटर इंजन के साथ अपने सुपर माइलेज पेट्रोल MT में 24.39 प्रति किलोमीटर और पेट्रोल AGS ऑटोमैटिक ट्रान्समीशन के साथ 24.90 प्रतिकिलोमीटर के साथ ग्राहकों के बचत के लिये उपलब्ध है। हालांकि सुजुकी के पास माइलेज देने वाली कार की एक से एक रेंज उपलब्ध है। इनमें से एक सेलेरियो भी है इसका मैनुअल ट्रान्समीशन में 25.12 का प्रतिकिलोमीटर माइलेज है।
वहीं ऑटोमैटिक ट्रान्समिशन (automatic transmission) में 26.2 का प्रति किलोमीटर माइलेज मिलता है। अल्टो कार (Alto Car) को एकदम फ्रेश लुक दिया गया है। फ्रंटग्रील को युवाओं के अनुरूप हनी कॉम्ब डिजाइन दिया गया है। जो युवाओं को आकर्षित करता है। पेप्पी हेडलैम्प, नया ट्रेन्डी रियर कॉम्बीनेशन लैम्प बहुत ही आकर्षक है। यह कार को पीछे से प्रीमियम लुक देता है। अब नई अल्टो K10 में 13" इंच का व्हील दिया जा रहा है । यह दिखने में सुन्दर तो लगता ही है साथ में राइडिंग कम्फर्ट को भी बढ़ा देता है |
कार के अन्दर अब पहले से ज्यादा जगह उपलब्ध है। क्योंकि इस कार के व्हील बेस को भी बढ़ाया गया है। आरामदेह सीट के साथ कार के आन्तरिक रंग रूप को भी आधुनिक किया गया है। म्यूजिक सीस्टम में स्मार्ट प्ले स्टूडिओ के साथ स्मार्ट फोन नेविगेशन दिया जा रहा है। यह VXI प्लस में आएगा। इसके साथ स्टीयरिंग माउंटेड आडियो कंट्रोल (steering mounted audio control), वाइस कमांड कन्ट्रोल फंक्शन (Vice command control function) दिया गया है। फर्स्ट इन सिगमेन्ट में 4 स्पीकर्स दिये जा रहे हैं।
नई अल्टो K10 की परफॉरमेन्स
परफॉरमेन्स की बात करें तो नई अल्टो K10 में के-सीरीज का इंजन ड्युल जेट, ड्यूल वी.वी.टी. इंजन ए.जी.एस. टेक्नोलॉजी के साथ पंद्रह प्लस सेफ्टी फिचर्स आ रहे हैं , जो ग्राहकों की यात्रा के दौरान सही मायने में इन सभी फिचर्स का आनंद उठाएंगे। 998 सी.सी.- (1.0 लीटर) का K-सीरीज इंजन 66.62 पी.एस. 5500 आर.पी.एम. का पावर देगा और 89 एन. एम. का टॉर्क है। नेक्स्ट जनरेशन के-सीरीज, K-10 अल्टो में दो एयरबैग, ABS - EBD ब्रेकींग सीस्टम के साथ दिया जा रहा है। आज वर्तमान में सीटी ड्राइवींग के लिये नई अल्टो में आटो गियर शिफ्ट टेक्नोलाजी ट्रान्समिशन दिया जा रहा है। जिससे की शहर में ड्राइविंग करना आसान हो जाता है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में आप रिवर्स पार्किंग सैन्सर की सहायता से नई अल्टो K-10 को आप आसानी से पीछे मोड़ कर पार्किंग कर सकते हैं ।
नई अल्टो K10 का डिजाइन
नेक्स्ट जनरेशन नई अल्टो K-10 के डायमीन्शन्स को पहले से बढ़ाया गया है, जिसके कारण पहले से अन्दर ज्यादा जगह हो गई है। नई K-10 अल्टो का ओवरआल लम्बाई 3530 एम. एम., चौड़ाई 1490 एम.एम., ऊंचाई 1520 एम.एम. है। व्हीलबेस 2380 एम.एम. होने के कारण ग्राहक पैर फैलाकर बैठ सकते हैं। टर्निंग रेडीयस 4.5 मीटर है।जिससे कि आप कार को आसानी से कम जगह में मोड़ सकते हैं। सीटींग कैपासीटी-5 सीटर है। सामान रखने के लिये 214 लीटर का बूट स्पेस दिया जा रहा है। बी.एस.6 नई अल्टो की फ्यूल टैक कैपासीटी 27 लीटर का है। नई K-10 अल्टो मैनुअल और आोमेटिक गियर में उपलब्ध है। मैनुअल गियर में STD - MT, LXI-MT, VXI - MT, VXI प्लस MT वैरिएंट आते हैं। आटोमेटिक गियर में दो वेरियण्ट आते है पहला – VXI- AGS , दूसरा – VXIप्लस - AGS ये दो वैरिएंट उपलब्ध हैं ।अब नये K10 अल्टो में आगे डिस्क ब्रेक आता है, पीछे ड्रम ब्रेक आता है।
फीचर्स
- नई अल्टो K-10 STD - MT में फ्रंट ड्यूल एयर बैग, हाई स्पीड एलर्ट, ए.बी.एस., ई.बी.डी., रिवर्स पार्किंग सैन्सर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई माउंट स्टॉप लैम्प, इंजन इमोबलाइजर, रियर चाइल्ट लॉक, केबीन एयर फिल्टर, हर टेक प्लेटफॉर्म फिचर्स उपलब्ध है।
- नई K10 अल्टो LXI-MT में एयर कण्डीशनर हिटर के साथ, पावर स्टेयरिंग, बॉडी कलर बम्पर
- नई K-10 अल्टो VXI- और AGS में म्यूजिक सिस्टम में स्मार्टप्ले सिस्टम के साथ आ रहा है। ऑक्स व यूएसबी पोर्ट, ब्लू टूथ, दो स्पीकर, गियरपोजीशन इंण्डीकेटर, फ्यूल कंसम्पशन फिचर्स, लो फ्यूल वार्निंग, की ऑफ हेडलैम्प रिमाइण्डर, फ्रंट पावर विण्डो, इंटरनल एडजेस्टबल ORVMs, एसेसरीज सॉकेट, रुफ एण्टीना बॉडी कलर आउट साइड डोर हैंडल्स , फुल व्हील कैप, फिचर्स उपलब्ध है।
- नई K-10 अल्टो VXI प्लस और AGS में 17.78 cm स्मार्ट प्ले म्यूजिक सिस्टम, स्मार्ट प्ले स्टूडियों रिमोट लॉकींग, एण्ड्रॉयड, एप्पल कार, 4 स्पीकर, रिमोट एप्लीकेशन, सिल्वर ऐसेन्ट फिनीशींग डोर हैण्डलस, स्टीयरींग व्हील, सेन्टर गारनीश में मिलेगा।
नई अल्टो K-10 के रंग
- METALLIC SIZZLING RED
- METALLIC SILKY SILVER
- METALLIC GRANITE GREY
- PEARL METALLIC EARTH GOLD
- METALLIC SPEEDY BLUE
- SOLID WHITE
नई अल्टो K-10 की एक्स शोरूम किमत
- अल्टो K10 STD - 3,99,000 रुपये
- अल्टो K10 Lxi- 4, 82, 000 रुपये
- अल्टो K10 Vxi- 4,99,000 रुपये
- अल्टो K10 Vxi प्लस- 5,33,500 रुपये
- आटो गियर शिफ्ट में K-10 की कीमत
- अल्टो K-10 Vxi AGS- 5,49,500 रुपये
- अल्टो K-10 Vxi प्लस AGS- 5,83,500 रुपये