TRENDING TAGS :
होली से पहले इंडियन मार्केट में बड़ा धमाका करेगी Maruti Suzuki, ला रही दो नई कार
Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी सेकेंड जेनरेशन की विटारा ब्रिजा को भारतीय बाजार में उतार सकती है।
Maruti Suzuki: बीते दो सालों से कोरोना की मार झेल रहा ऑटोमोबाइल उद्योग एकबार फिर उठने की कोशिश कर रहा है। देश की सबसे बड़ी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी होली से पहले भारतीय बाजार में बड़ा धमाका करने जा रही है। मार्केट सेंटिमेंट में सकारात्मक बदलाव आने के बाद कंपनी ने त्यौहारी सीजन को भूनाने के लिए दो नई कार लॉन्च करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, ये दो नई कारें मारूति सुजुकी अर्टिगा और दूसरी पीढ़ी की विटारा ब्रिजा हो सकती हैं।
इन कारों को लेकर मीडिया रिपोर्टेस में कई दावे किए जा रहे हैं। तो आइए इन रिपोर्टस के आधार पर हम एक नजर इन कारों के संभावित फीचर्स पर डालते हैं।
Maruti Suzuki Vitara Brezza 2022
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी सेकेंड जेनरेशन की विटारा ब्रिजा को भारतीय बाजार में उतार सकती है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी इसके इंजन और डिजाइन में कई बड़े बदलाव ला सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इसमें सनरूफ के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसमें 360 डिग्री कैमरा के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 12V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के मुकाबले 48V हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जा सकता है।
Maruti Suzuki Ertiga 2022
होली से पहले मारूति अपनी दूसरी कार के रूप में मारूति सुजुकी अर्टिगा के 2022 मॉडल को इंडियन मार्केट में उतार सकती है। अर्टिगा के इंजन में अधिक बदलाव की उम्मीद कम है। इसके इंटीरियर में हल्के बदलाव लाए जा सकते हैं। लुक में भी हल्का बदलाव लाया जा सकता है। बाकी बंपर, हेडलैंप कलस्टर, अलॉय व्हील्स और टेल लाइट पहले की तरह ही रह सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले मारूति ने हाल ही में अपनी दो नई कार वैगनार औऱ बलेनो भारतीय बाजार में लांच किया था। जिसे अच्छा रिस्पांस भी मिला है। बलेनो देश की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शुमार है।