TRENDING TAGS :
Meta News: मेटा ने बन्द किया फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम, अब यूजर ही फैक्ट बताएंगे
Meta News: मेटा ने अमेरिका में फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम बंद करने का एलान किया है। अब इसके बजाय एक्स की तर्ज पर एक कम्युनिटी आधारित कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम लागू किया जाएगा।
Meta News: फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और व्हाट्सऐप की मालिक कंपनी मेटा ने अमेरिका में फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम बंद करने का एलान किया है। अब इसके बजाय एक्स की तर्ज पर एक कम्युनिटी आधारित कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम लागू किया जाएगा।
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक वीडियो में इस बदलाव का बचाव करते हुए कहा कि थर्ड पार्टी फैक्ट चेकर्स ने राजनीतिक पक्षपात पैदा किया है, जिससे यूजर्स का भरोसा टूटा है। फैक्ट चेकर्स ने जितना भरोसा बनाया, उससे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है और अब फैक्ट-चेकिंग की जगह 'कम्युनिटी नोट्स' का इस्तेमाल होगा।
कम्युनिटी नोट्स का सिस्टम एक्स प्लेटफॉर्म से प्रेरित है जिसमें यूजर्स किसी भी पोस्ट पर नोट्स या कॉन्टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। यानी यूजर खुद ही उस पोस्ट पर राय देंगे।
नई नीतियां
मेटा की नई नीतियों में कुछ बड़े बदलाव शामिल हैं, जैसे कि इमिग्रेशन और लैंगिक पहचान पर नियम आसान बनाए जाएंगे। यूजर्स को राजनीतिक सामग्री की मात्रा पर कंट्रोल मिलेगा। इसके अलावा सिक्योरिटी और ट्रस्ट पर काम करने वाली कंपनी की टीमों को कैलिफोर्निया से टेक्सस स्थानांतरित किया जाएगा।
मेटा का यह कदम हाल के समय का सबसे बड़ा बदलाव है। कंपनी अब नफरत फैलाने वाले भाषण और अन्य उल्लंघनों की सक्रिय रूप से स्कैनिंग कम करेगी और अब यूजर रिपोर्ट और ऑटोमेटेड सिस्टम पर जोर होगा। हालांकि, आतंकवाद, बच्चों के शोषण, धोखाधड़ी और नशीली दवाओं से जुड़े कंटेंट पर सख्त नजर रखी जाएगी।
क्या कहा जुकरबर्ग ने
जुकरबर्ग के अनुसार, इस बदलाव के पीछे मुख्य उद्देश्य "स्वतंत्र अभिव्यक्ति" को बढ़ावा देने की इच्छा है। उन्होंने कहा कि मेटा के सोशल नेटवर्क यूजर्स की बातचीत को प्रतिबंधित करने में बहुत अधिक चरम पर पहुंच गए थे, इसलिए बदलावों पर जोर दिया गया है।
ट्रम्प इफेक्ट
चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद से तमाम बड़ी कंपनियां ट्रम्प के साथ खुलकर आ गईं हैं। नवंबर में ही जुकरबर्ग ने फ्लोरिडा जाकर ट्रम्प से मुलाकात की और उनके साथ उनके रिसोर्ट में भोजन किया। बाद में मेटा ने ट्रम्प के पदभार ग्रहण समारोह के लिए 1 मिलियन डॉलर का दान दिया। पिछले हफ़्ते जुकरबर्ग ने रिपब्लिकन पार्टी के सबसे करीबी मेटा के सबसे उच्च रैंकिंग वाले एग्जीक्यूटिव जोएल कपलान को कंपनी की सबसे वरिष्ठ नीति भूमिका में पदोन्नत किया। और अब जुकरबर्ग ने कहा है कि अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के प्रमुख और ट्रम्प के सहयोगी डाना व्हाइट मेटा के बोर्ड में शामिल होंगे।