×

Microsoft Company :माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स अब बिना पासवर्ड के भी कर सकते साइन -इन, जानें यह ट्रिक

Microsoft Company :माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने एक घोषणा की है जिसमें वह बिना पासवर्ड के यूजर्स को साइन इन करने की सुविधा देना चाहता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 17 Sep 2021 2:21 AM GMT
माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स अब बिना पासवर्ड के भी कर सकते साइन -इन
X

माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स अब बिना पासवर्ड के भी कर सकते साइन -इन(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Microsoft Company : कुछ लोगों को पासवर्ड याद रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे यूजर्स क लिए माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एक तरकीब निकाली है जो आपको काफी खुश कर देगी। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने एक घोषणा की है जिसमें वह बिना पासवर्ड (Password) के यूजर्स को साइन इन करने की सुविधा देना चाहता है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की यह योजना एंटरप्राइज अकाउंट (Enterprise Account) से पासवर्ड हटाने की है।


आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने साइन इन की सुविधा पहले कमर्शियल यूजर्स के लिए थी लेकिन अब सभी माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट यूजर्स (Microsoft Account Users) के लिए शुरू की जाएगी। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft Company) पासवर्ड आधारित साइन इन की प्रक्रिया को समाप्त करना चाहता है। कंपनी का कहना है कि पासवर्ड का आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है।


जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft Company) पासवर्ड की सुविधा को पूरी तरह से समाप्त करना चाहती है। इसके साथ कंपनी यूजर्स को पासवर्ड की जगह माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर एप (Microsoft Authenticator App) , विंडोज हैलो (windows hello) का इस्तेमाल करना होगा। कई लोगों को पासवर्ड याद रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है लोगों को इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कंपनी जल्द यह सुविधा अपनाएगी।


माइक्रोसॉफ्ट (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर एप कैसे करें इस्तेमाल


  • माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर एप को सेट करने क लिए पहले ऐप स्टोर या प्ले स्टोर पर जाएं। वहां इस ऐप को डाउनलोड करें।
  • अकाउंट खोलने के बाद इंस्ट्रक्शन और सिंग्नल का इस्तेमाल करें।
  • इसके साथ माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट एडिशनल सिक्योरिटी ऑप्शन में साइन इन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • पासवर्ड फ्री अकाउंट के तहत turn out का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • अपना अकाउंट वेरिफाई करने के लिए कई संकेतों का पालन करें।
  • इसके बाद भेजे गए ऑथेंटिकेटर एप की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करें।
Shraddha

Shraddha

Next Story