TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moto Edge 30 Fusion Launch: Motorola का 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Moto Edge 30 Fusion Launch: Motorola अपने मोटो Edge 30 स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब Edge सीरीज के नए हैंडसेट Moto Edge 30 Fusion को जल्द लांच करने वाला है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 12 July 2022 3:50 PM IST (Updated on: 12 July 2022 3:51 PM IST)
Moto Edge 30 Fusion
X

Moto Edge 30 Fusion (Image Credit : Social Media)

Click the Play button to listen to article

Moto Edge 30 Fusion Price in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने मई में Moto Edge 30 हैंडसेट को भारत सहित वैश्विक बाजारों में पेश किया था। अब, ब्रांड Edge 30 लाइनअप के तहत एक और हैंडसेट Moto Edge 30 Fusion लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन मोटोरोला की मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन की पेशकश शामिल है। फिलहाल मोटोरोला ने इस फोन के लांचिंग की तारीख और स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। हालांकि लांचिंग से पहले ही Moto Edge 30 Fusion के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-

Moto Edge 30 Fusion स्पेसिफिकेशन

Moto Edge 30 Fusion Specifications को लेकर कई तरह की अफवाह इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हैं। लीक स्पेसिफिकेशन में मुताबिक मोटोरोला के नए मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन में MediaTek डाइमेंशन 900 SoC होने की उम्मीद है। Moto Edge 30 Fusion Display की बात करें तो इस फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ 90Hz या 120Hz AMOLED डिस्प्ले पैनल हो सकता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ब्रांड LCD या AMOLED डिस्प्ले का उपयोग करेगा या नहीं। अगर पिछले साल के Edge 20 Fusion में मोटोरोला ने 90Hz AMOLED डिस्प्ले का उपयोग किया था, इससे यह उम्मीद कर सकते हैं कि Moto Edge 30 Fusion में भी AMOLED डिस्प्ले होगा।

Moto Edge 30 Fusion Camera की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के और 108MP का मेन कैमरा सेटअप हो सकता है। Moto Edge 30 Fusion Battery भी काफी अच्छी होगी लीक के मुताबिक फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी यूनिट हो सकती है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। Moto Edge 30 Fusion Android 12 पर बूट करेगा, लीक रिपोर्ट ने आगे खुलासा किया कि फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा और ये फ़ोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। गौरतलब है की Moto Edge 30 Fusion Price को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं किया गया है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story