×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moto G04 vs Moto G04s: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर

Moto G04 vs Moto G04s: इन दोनों ही फोन में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 1 Jun 2024 10:30 AM IST (Updated on: 1 Jun 2024 10:30 AM IST)
Moto G04 vs Moto G04s
X

Moto G04 vs Moto G04s

Moto G04 vs Moto G04s: भारत में मोटोरोला ब्रांड के स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी हर महीने और हर साल तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती हैं। हाल ही में कंपनी ने Moto G04 और Moto G04s को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो आपको इन दोनों फोन का रिव्यू जान लेना चाहिए। तो आइए जानते हैं Moto G04 vs Moto G04s दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर:

Moto G04 vs Moto G04s के फीचर्स और रिव्यू (Moto G04 vs Moto G04s Features And Review):

Moto G04 vs Moto G04s के फीचर्स और रिव्यू की बात करें तो इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। Moto G04S एंड्रॉइड 14 (Android 14) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का पंच-होल डिस्प्ले के साथ रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन ग्लास है। ये फोन 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। मोटोरोला ने Moto G04S में 50MP AI कैमरा के साथ LED लाइट है। इसके फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। Moto G04S फोन में 5000mAh की बैटरी है। ये 102 घंटे का म्यूजिक प्ले-बैक टाइम और 22 घंटे का टॉक टाइम के साथ आता है। इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इस फोन में Dolby Atmos है।

Moto G04 में 5000 mah की बैटरी है। ये फोन 15वॉट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। चार्जिंग पोर्ट के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी दी गई है। Moto G04 में 16 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। Moto G04 फोन में डुअल सिम स्‍लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक है।


Moto G04 को भारत में कंपनी ने 4GB + 64GB मॉडल और 8GB + 128GB मॉडल्‍स है। Moto G04 को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं। इस फोन को कंपनी ने कॉनकॉर्ड ब्‍लैक, सी ग्रीन, स्‍टेन ब्‍लू और सनराइज ऑरेंज जैसे कलर ऑप्‍शंस में लॉन्च किया है। इस फोन में कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगे।

MoMoto G04 लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओएस 14 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच का एलसीडी ड‍िस्‍प्‍ले है, जो 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में साइड-फेसिंग फ‍िंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा भी इस फोन में कई अन्य बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है।

Moto G04 vs Moto G04s की कीमत ( Moto G04 vs Moto G04s Price):

Moto G04 vs Moto G04s की कीमत की बात करें तो इस फोन के बेस वेरिएंट यानी 4GB +64GB की कीमत 6999 रुपए है। वहीं इसके टॉप मॉडल यानी 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 7999 रुपए है।

वहीं Motorola G04S को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में भी लॉन्च किया है। इस फोन का 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 6,999 रुपए है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story