TRENDING TAGS :
50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Moto G24, जानें कीमत
Moto G24: अगर आप बहुत दिनों से मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट मोबाइल फोन को लॉन्च किया है, जो काफी ट्रेंड हो रहा है।
Moto G24: अगर आप बहुत दिनों से मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट मोबाइल फोन को लॉन्च किया है, जो काफी ट्रेंड हो रहा है। बता दें Motorola ने दो नए G-सीरीज स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिनका नाम है Moto G04 और Moto G24। दोनों ही फोन कमाल के फिचर के साथ लॉन्च हुए हैं। जिनमें से हम आपको Moto G24 के बारे में यहां बता रहे हैं;
Moto G24 की फिचर्स
Moto G24 की फिचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 537 निट्स ब्राइटनेस है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G85 SoC है। इसमें 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं वर्चुअल रैम के जरिए 8GB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं Moto G24 की मोटाई 7.99 मिमी और वजन 180 ग्राम है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G24 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एलईडी फ्लैश है।
फ्रंट में सेल्फी है और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं Moto G24 में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसके अलावा 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0 भी है। Moto G24 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 OS पर बेस्ड है और My UX पर काम करता है। यह फोन आईपी52 रेटिंग के साथ आएगा, जिसकी खासियत यह होगी कि इससे पानी और धूल से बचाव होता है।
Moto G24 की कीमत
Moto G24 की कीमत की बात करें तो मोटो जी24 की कीमत है 129 यूरो (करीब 11,680 रुपये)। Moto G24 को आइस ग्रीन, पिंक लैवेंडर, ब्लूबेरी और मैट चारकोल में लॉन्च किया गया है।