×

Moto G62 5G और G32 इस महीने भारत में होगा लांच, बजट स्मार्टफोन में मिलेंगे ये फीचर्स

Moto G32 Moto G62 5G Launch In India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोराल इस महीने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G32 और Moto G62 5G को लांच करने वाला। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों डिवाइस की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 4 Aug 2022 10:57 AM GMT
Motorola smartphone
X

Motorola smartphone (Image Credit : Social Media)

Moto G32 and Moto G62 5G Launch : टेक दिग्गज Motorola भारत में 9 अगस्त को अपने नवीनतम स्मार्टफोन Moto G32 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही Motorola 11 अगस्त को भारत में एक और स्मार्टफोन Moto G62 5G को लांच करने वाला है। यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस एसओसी द्वारा संचालित हो सकता है क्योंकि इसी चिपसेट के साथ मई में कम्पनी ने इसे ब्राजील में लांच किया था। आइये जानते हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-

Moto G32 Specifications

Moto G32 स्मार्टफोन में गेमिंग ऑफ एंटरटेनमेंट के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला एक 6.5-इंच की फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन हो सकता है। Moto G32 कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का शूटर है, स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर अन्य प्रमुख आकर्षण हैं। Moto G32 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है, साथ में 4GB तक रैम और 128GB तक एकीकृत स्टोरेज है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।

Moto G62 5G Specifications

Moto G62 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Moto G62 5G Camera के मोर्चे पर काफी ज्यादा शानदार है, इसमें भी सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का है। Moto G62 5G में 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हुई। यह आगामी स्मार्टफोन Android 12 OS के साथ Snapdragon 480 Plus SoC चिपसेट द्वारा संचालित होता है जिसे 4GB RAM से जोड़ा गया है।

Moto G32 and Moto G62 5G Price

Moto G62 5G की कीमत भारतीय बाजार में 15,000 से 17,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, Moto G32 की कीमत 11,000 रुपये से 13,000 रुपये के बीच हो सकती है। फिलहाल कंपनी की ओर से इन दोनों स्मार्टफोन की कलर ऑप्शन, स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन तथा कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि Moto G32 को 9 अगस्त को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है, स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा। वहीं, Moto G62 5G की आधिकारिक रिलीज़ की तारीख का खुलासा किया जाना बाकी है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story