×

Moto G55 5G और Moto G35 5G लॉन्च, जानें कैसा है Review

Moto G55 5G vs Moto G35 5G Price: मोटोरोला ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स G सीरीज को मार्केट में उतारा है। इस G सीरीज के तहत Moto G55 5G और Moto G35 5G को लॉन्च हुआ है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 2 Sept 2024 6:45 AM IST (Updated on: 2 Sept 2024 6:45 AM IST)
Moto G55 5G And Moto G35 5G
X

Moto G55 5G And Moto G35 5G

Moto G55 5G vs Moto G35 5G Price: मोटोरोला ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स G सीरीज को मार्केट में उतारा है। इस G सीरीज के तहत कंपनी ने Moto G55 5G और Moto G35 5G को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। बता दें कि, Moto G35 5G कंपनी का एंट्री लेवल और Moto G55 5G एक मिडरेंज स्मार्टफोन है। ऐसे में आइए जानते हैं Moto G55 5G vs Moto G35 5G की कीमत के साथ स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Moto G55 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, रिव्यू और कीमत (Moto G55 5G Features, Specifications, Review And Price):

Moto G55 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, रिव्यू और कीमत (Moto G55 5G Features, Specifications, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Moto G55 5G में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। ये फोन FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7025 चिपसेट दिया गया है। जो 12 जीबी तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज की पेअरिंग के साथ आता है। Moto G55 5G specifications की बात करें तो इस फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्टेड मेन कैमरा मिलता है। ये फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस के अलावा फ्रंट में इसके 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

ये स्मार्टफोन Android 14 आधारित Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें साउंड के लिए डुअल स्पीकर के साथ Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 3.5mm जैक, microSD कार्ड स्लॉट के साथ सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। इस डिवाइसेज को IP52 रेटिंग मिली है।

Moto G55 5G (Moto G55 5G Price) की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 23,000 रुपए है। ये फोन Twilight Purple, Smoky Green, और Forest Grey आदि कलर्स ऑप्शन में लॉन्च हुआ है।


Moto G35 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, रिव्यू और कीमत (Moto G35 5G Features, Specifications, Review And Price):

Moto G35 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, रिव्यू और कीमत (Moto G35 5G Features, Specifications, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Moto G35 5G में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में Unisoc T760 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है।

Moto G35 5G specifications की बात करें तो इस फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो प्राइमरी सेंसर है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

ये स्मार्टफोन में Android 14 आधारित Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इस फोन में साउंड के लिए डुअल स्पीकर के साथ Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है। ये फोन 3.5mm जैक, microSD कार्ड स्लॉट के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। डिवाइसेज को IP52 रेटिंग दी गई है।

Moto G35 5G (Moto G35 5G price) की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 18,500 रुपए है। इस फोन को कंपनी द्वारा Leaf Green, Guava Red, और Midnight Black कलर्स में लॉन्च किया गया है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story