×

Moto G75 5G Price Update: कई धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये फोन, जानें कीमत

Moto G75 5G Price Update: मोटोरोला अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G75 5G को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 20 Sept 2024 5:15 PM IST
Moto G75 5G Price Update
X

Moto G75 5G Price Update

Moto G75 5G Price Update: मोटोरोला अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G75 5G को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फोन 6.8-इंच लंबा FHD+ डिस्प्ले, 50MP Sony LYT600 का प्राइमरी कैमरा होगा। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े और अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Moto G75 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Moto G75 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Moto G75 5G Features)

Moto G75 5G के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Moto G75 5G Features, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। ड्यूरेबिलिटी के लिए ये Moto G75 IP68 फोन रेटिंग के साथ आता है और मिलिट्री-ग्रेड टिकाऊ मिलेगा और पानी के अंदर भी सुरक्षा प्रदान करने वाला है। डिस्प्ले की बात करें तो Motorola G75 में 6.8-इंच लंबा FHD+ डिस्प्ले के साथ ये फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर चिपसेट के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SoC मिल सकता है। Moto G75 का स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कैमरा के किए इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYT600 के साथ OIS सपोर्ट मिलता है।


Moto G75 की कीमत (Moto G75 Price):

Moto G75 की कीमत (Moto G75 Price) की बात करें तो Moto G75 की कीमत को लेकर फिल्हाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है ये फोन Moto G85 का डाउनग्रेड वर्जन के साथ आ सकता है। इस फोन को कंपनी 15,000 रुपए के आस-पास से लॉन्च कर सकती है। Moto G75 के लॉन्च डेट और टाइमलाइन की बात करें तो ये फोन जल्द ही लॉन्च होगा। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी तगड़े हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story