TRENDING TAGS :
Moto G85 5G vs Poco X7 5G: किस फोन को खरीदना है फायदे की डील
Moto G85 5G vs Poco X7 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में हाल ही में Poco X7 5G को पेश किया गया है।
Moto G85 5G vs Poco X7 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में हाल ही में Poco X7 5G को पेश किया गया है। इस फोन की तुलना Moto G85 5G से हो रही है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Moto G85 5G vs Poco X7 5G में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:
Moto G85 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Moto G85 5G Features, Specifications, Price And Review):
- Display: Moto G85 5G फोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- Processor: Moto G85 5G फोन स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट और क्वालकॉम Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
- Ram And Storage: Moto G85 5G फोन 12GB तक रैम को सपोर्ट मिलता है।
- Camera: Moto G85 5G फोन में 50MP मेगापिक्सल मेन कैमरा (Moto G85 5G Camera Review), 32MP फ्रंट कैमरा, डुअल रियर कैमरा सेटअप, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
- Battery And Charging: Moto G85 5G (Moto G85 5G Battery Review) फोन में 5000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- Specs: Moto G85 5G फोन में 13 5G बैंड्स, गोरिल्ला ग्लास 5 के अलावा एंड्राइड 14 ओएस के साथ डुअल सिम 5G, 4G, NFC दिया गया है। Moto G85 5G फोन Bluetooth 5.1, 5GHZ Wi-Fi सहित 13 5G बैंड्स फीचर्स को सपोर्ट करता है।
- Price: Motorola G85 5G की कीमत (Motorola G85 5G Price in India) की बात करें तो, इस फोन के 8GB रैम +128GB की कीमत करीब 17,999 रुपए और इस फोन के टॉप मॉडल 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए है।
- Color: Moto G85 5G फोन कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन ओर अर्बन ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन को सपोर्ट करता है।
Poco X7 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Poco X7 5G Features, Specifications, Price And Review):
- Processor: Poco X7 5G फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर दिया गया है।
- Display: Poco X7 5G फोन में 6.67″ 3D Curved AMOLED Screen दी गई है।
- Camera: Poco X7 5G फोन में 50MP OIS Back Camera मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Poco X7 5G फोन में 20MP Selfie Camera मिलती है।
- Battery: Poco X7 5G फोन में 5,110mAh Battery और 45W Turbo Charging के साथ आता है।
- Price: Poco X7 5G फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 21,999 रुपए तय की गई है।
- OS: Poco X7 5G फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Next Story