×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moto Tab G62 Price in India: मोटोरोला ने ली जबरदस्त फीचर्स के साथ एंट्री, लांच हुआ शानदार टैब

Moto Tab G62 Price in India: मोटोरोला के इस टैब को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया। टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC बैटरी द्वारा संचालित है

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 17 Aug 2022 8:25 PM IST
Moto Tab G62 Price in India
X

Moto Tab G62 Price in India (Photo - Social Media)

Click the Play button to listen to article

Moto Tab G62 Price in India: ऑफिस वर्क हो, या स्टूडेंट्स की पढ़ाई या फिर वीडियो गेम खेलने के शौकीन टैब सभी की जरूरतों पर खरा उतरता है। इसी कड़ी में Motorola Tab G62 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया। टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC बैटरी द्वारा संचालित है, साथ में 4GB LPDDR4X रैम है। नया Moto Tab G62 2K+ रेजोल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और TUV रीनलैंड ब्लू लाइट एमिशन सर्टिफिकेशन के साथ 10.61-इंच IPS LCD डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है।

Moto Tab G62 की कीमत . वाई-फाई केवल वैरिएंट के लिए 15,999, और रु और LTE वैरिएंट के लिए 17,999 है। टैबलेट फ्लिपकार्ट के माध्यम से फ्रॉस्ट ब्लू रंग विकल्प में उपलब्ध होगा।

मोटो टैब G62 स्पेसिफिकेशंस

Moto Tab G62 Android 12 पर चलता है, और इसमें 4G नेटवर्क के लिए सपोर्ट है। इसमें सिंगल नैनो-सिम स्लॉट और डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। टैबलेट में 2K+ (2,000x1,200 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो और टीयूवी रीनलैंड ब्लू लाइट एमिशन सर्टिफिकेशन के साथ 10.61 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। Moto Tab G62 LTE एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है, जो 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसे धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग भी मिलती है।

ऑप्टिक्स के लिए, Moto Tab G62 में 8-मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा है जो 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। आगे की तरफ, इसमें 8-मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस सेल्फी कैमरा है जो 30fps पर 1080p वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी शूटर में डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स, फेस ब्यूटी, वीडियो स्नैपशॉट और कुशल वीडियो जैसे कुछ कैमरा मोड भी हैं।

Moto Tab G62 में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है। इसमें जीपीएस/ए-जीपीएस और ग्लोनास भी हैं। टैबलेट में फेस अनलॉक, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर और जायरोस्कोप मिलता है। Moto Tab G62 में 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,700mAh की बैटरी है। मोटोरोला के अनुसार, इसका माप 251.2 x 158.8 x 7.45 मिमी और वजन लगभग 465 ग्राम है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Content Creator - Automobile News

मैं ज्योत्सना सिंह, 1998 से दैनिक जागरण से शुरू हुए मेरे पत्रकारिता के सफर के दौरान शिक्षा, स्वास्थ, फीचर राइटिंग, फैमिली कोर्ट, महिला आयोग जैसी बेहद महत्वपूर्ण बीट पर अपनी कलम चलाने का अवसर मिला। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए साहित्यिक संस्था मुद्राराक्षस हिंदी साहित्य फाउंडेशन की पत्रिका शब्दवृक्ष के संपादन की जिम्मेदारी संभालने के साथ वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज ट्रैक मीडिया से जुड़कर बहुत कुछ नया सीखने और लिखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Next Story