Motorola Edge 40 Pro Price: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रहा ये स्मार्टफोन

Motorola Edge 40 Pro Price: मोटोरोला जल्द ही अपना अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस फोन को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 March 2024 5:15 AM GMT (Updated on: 25 March 2024 5:15 AM GMT)
Motorola Edge 40 Pro Price: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रहा ये स्मार्टफोन
X

Motorola Edge 40 Pro: अगर आप मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला जल्द ही अपना अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस फोन को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी इस फोन को भारत में 3 अप्रैल तक लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग केवलावा 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा। तो आइए जानते हैं Motorola Edge 40 Pro के फीचर्स और कीमत:

Motorola Edge 40 Pro के फीचर्स (Motorola Edge 40 Pro Features):

Motorola Edge 40 Pro के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। दरअसल इस फोन में 2.63 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ क्रियो 715 प्राइम कोर, 3 क्रियो 715 गोल्ड कोर और चार भी होगा।

Motorola Edge 40 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये प्रोसेसर क्वालकॉम फास्टकनेक्ट 6700 के साथ आएगा। डिस्प्ले के तौर पर इसमें 6.7 इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले की सुविधा मिलेगी, जिसे 1.5K के रिजॉल्यूशन, 2000nits की पीक ब्राइटनेस और 144Hz की रिफ्रेश के साथ लॉन्च किया जाएगा।


Motorola Edge 40 Pro की कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा मिलेगा। ये डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा और इसमें 3 प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट भी मिलेंगे। Motorola Edge 40 Pro की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Motorola Edge 40 Pro की कीमत (Motorola Edge 40 Pro Price):

Motorola Edge 40 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत की शुरुआत 23,999 रुपये से होती है। वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। हालांकि, मोटोरोला ने इस फोन पर सीमित समय के लिए ऑफर्स भी दिया है। जिसके बाद इसकी कीमत 20,999 और 22,999 रुपये है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story