TRENDING TAGS :
Motorola razr 50 And razr 50 ultra: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review
Motorola razr 50 And razr 50 ultra: मोटोरोला अपने लेटेस्ट Smartphones Motorola razr 50 और razr 50 ultra को चीन में लॉन्च कर दिया है।
Motorola razr 50 And razr 50 ultra: मोटोरोला अपने लेटेस्ट Smartphones Motorola razr 50 और razr 50 ultra को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस दोनों फ्लिप स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन में यूजर्स को 6.9 इंच बड़ा फोल्डेबल LTPO pOLED डिस्प्ले के साथ 165hz तक रिफ्रेश रेट, 12जीबी तक रैम जैसे फीचर्स मिलेंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं Motorola razr 50 और razr 50 ultra के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Motorola razr 50 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और रिव्यू (Motorola razr 50 Review)
Motorola razr 50 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और रिव्यू की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। डिस्प्ले के लिए Motorola razr 50 में 6.9-इंच (2640×1080 पिक्सल) फ्लेक्सव्यू FHD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR 10+ के साथ 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन के साथ आता है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। चिपसेट के तौर पर Moto razr 50 में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300X 4nm चिपसेट मिलता है। स्टोरेज के लिए इस फोन में 256GB व 512GB UFS इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम तथा 12GB LPDDR4X RAM 2.2 सपोर्ट करता है।
Motorola razr 50 का कैमरा भी काफी अच्छा है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन 50MP का प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola razr 50 की बैटरी बैकअप की बात करें तो ये फोन 4200mAh बैटरी के साथ आता है, इस फोन को 33W टर्बोपावर फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। Motorola razr 50 के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में स्टीरियो स्पीकर, IPX8 रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ डुअल सिम 5G डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4 जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Motorola razr 50 ultra के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और रिव्यू (Motorola razr 50 ultra Features)
Motorola razr 50 ultra के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और रिव्यू की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए Motorola razr 50 ultra में 6.9-इंच (2640×1080 पिक्सल) फ्लेक्सव्यू FHD+ pOLED LTPO डिस्प्ले मिलता है। जो 165Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट HDR 10+ के अलावा डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसे 165Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ उतारा गया है। चिपसेट के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 4nm मोबाइल प्लेटफार्म है। स्टोरेज के तौर पर ये फोन 12GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB व 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Motorola razr 50 ultra का कैमरा काफी तगड़ा है। इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, OIS के साथ 50MP 2x टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में शानदार 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola razr 50 ultra का बैटरी काफी अच्छा है। Motorola razr 50 ultra में 4000mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन 44W टर्बोपावर फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।
Motorola razr 50 ultra में स्टीरियो स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डॉल्बी एटमॉस, IPX8 रेटिंग, डुअल सिम 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Motorola razr 50 ultra 4000mAh की बैटरी है। जो 44W टर्बोपावर फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ सती है। ओएस के लिए दोनों razr 50 मॉडल एंड्राइड 14 आधारित My UI 7.0 पर चलते हैं।
Motorola razr 50 और Motorola razr 50 ultra की कीमत (Motorola razr 50 And Motorola razr 50 ultra Price)
Motorola razr 50 और Motorola razr 50 ultra की कीमत (Motorola razr 50 And Motorola razr 50 ultra Price in India) की बात करें तो मोटोरोला रेजर 50 के 8GB रैम + 256GB की कीमत 42,500 रुपए है। वहीं फोन के 12GB रैम + 512GB वैरियंट की कीमत 45,945 रुपए है। ये फोन मून वेलवेट ब्लैक, एलीफेंट ग्रे और पैशन ऑरेंज जैसे तीन कलर के साथ आते हैं। मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा विंटेज डेनिम, मॉडर्न ग्रीन और सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 65,470 रुपए है। वहीं 12GB रैम + 512GB की कीमत 71,220 रुपए है। ये दोनों ही फोन जल्द ही इंडिया सहित ग्लोबल लॉन्च हो सकते हैं।