TRENDING TAGS :
Motorola Razr 50s Ultra: धांसू डिजाइन के साथ लॉन्च होगा ये फोन
Motorola Razr 50s Ultra Price: मोटोरोला अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Razr 50s Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन कई धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा।
Motorola Razr 50s Ultra Price: मोटोरोला अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Razr 50s Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन कई धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Motorola Razr 50s Ultra के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Motorola Razr 50s Ultra केफीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Motorola Razr 50s Ultra Feature, Specifications, Price And Review):
Motorola Razr 50s Ultra केफीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Motorola Razr 50s Ultra Feature, Specifications, Price And Review) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। सर्टिफिकेशन में अधिकतम लोड पावर 15.0 का है। मोटोरोला रेजर 50s अल्ट्रा 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
Motorola Razr-50s-Ultra की डिजाइन की बात करें तो मोटोरोला रेजर 50एस अल्ट्रा करीब रेजर 50 अल्ट्रा जैसा ही लग रहा है। इसके एक फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल लुक देख सकते हैं। इस फोन में सेल्फी स्नैपर और पतले बेजेल्स के साथ पंच-होल कटआउट है।
वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन कंपनी द्वारा राइट साइड पर दिया गया है। इस फोन में सिम ट्रे सेक्शन लेफ्ट पर है। ये फोन USB टाइप-सी चार्जिंग, स्पीकर वेंट को सपोर्ट करता है। इसके एक माइक्रोफोन नीचे की ओर देखने को मिलते हैं। इस फोन के पीछे की ओर रियर पैनल के ऊपरी हिस्से पर एक बड़ी सेकेंडरी स्क्रीन मिलता है। स्क्रीन के भीतर डुअल-कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश मिलता है। ये फोन लेदर फिनिश वाला हो सकता है और इस फोन में मोटोरोला डिंपल और रेजर ब्रांडिंग है।
Motorola Razr 50s Ultra के लॉन्च डेट की बात करें तो इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अगर Motorola Razr 50s Ultra की कीमत को लेकर बात करें तो इस फोन के कीमत को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी जल्द ही इस फोन के बारे में आधिकारिक जानकारी दे सकती है।